बहरोड: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन टूट चुका है. अब वह अस्तित्व में ही नहीं है. जहां तक दिल्ली में सरकार का सवाल है तो वहां बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव शनिवार को बहरोड जिले के नीमराणा के जोशी होड़ा आश्रम आए थे. उन्होंने यहां बाबा खेतानाथ की 34वीं बरसोदी पर बाबा की समाधि पर धोक लगाकर आशीर्वाद लिया. साथ ही क्षेत्र में अमन चैन शांति और खुशहाली की कामना की. इस दौरान तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ भी मौजूद रहे.
इस मौके पर दिल्ली चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली में इंडिया गठबंधन टूट चुका है. अब इंडिया गठबंधन का कोई नेता नहीं है. गठबंधन के सारे दल अपने अपने हिसाब से चल रहे हैं. केन्द्रीय मंत्री ने दावा किया कि दिल्ली में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. जब उनसे पूछा गया कि क्या भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में आपका नाम सबसे आगे चल रहा है? वे इस सवाल का जवाब दिए बिना ही रवाना हो गए. केंद्रीय मंत्री यहां से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए.