राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव बोले- दिल्ली में पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार - UNION MINISTER BHUPENDRA YADAV

केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव शनिवार को नीमराणा के जोशी होड़ा आश्रम आए और बाबा खेतानाथ की समाधि पर ढोक लगाई.

Union Minister Bhupendra Yadav
केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव (ETV Bharat Behror)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 11, 2025, 3:30 PM IST

बहरोड: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन टूट चुका है. अब वह अस्तित्व में ही नहीं है. जहां तक दिल्ली में सरकार का सवाल है तो वहां बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव शनिवार को बहरोड जिले के नीमराणा के जोशी होड़ा आश्रम आए थे. उन्होंने यहां बाबा खेतानाथ की 34वीं बरसोदी पर बाबा की समाधि पर धोक लगाकर आशीर्वाद लिया. साथ ही क्षेत्र में अमन चैन शांति और खुशहाली की कामना की. इस दौरान तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ भी मौजूद रहे.

इस मौके पर दिल्ली चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली में इंडिया गठबंधन टूट चुका है. अब इंडिया गठबंधन का कोई नेता नहीं है. गठबंधन के सारे दल अपने अपने हिसाब से चल रहे हैं. केन्द्रीय मंत्री ने दावा किया कि दिल्ली में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. जब उनसे पूछा गया कि क्या भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में आपका नाम सबसे आगे चल रहा है? वे इस सवाल का जवाब दिए बिना ही रवाना हो गए. केंद्रीय मंत्री यहां से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव (ETV Bharat Behror)

पढ़ें: राजनीति से ऊपर उठकर भर्तृहरि धाम के विकास का लिया संकल्प, तपोस्थली के रूप में किया जाएगा विकसित: भूपेन्द्र यादव

ये लोग रहे मौजूद:बाबा खेतानाथ की तपोस्थली पहुंचने पर केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का उद्योगपति केडी यादव, बीजेपी उपाध्यक्ष कमल यादव, उत्तर जिला अध्यक्ष उम्मेद भाया, दहमी गोशाला समिति अध्यक्ष जगमाल, पार्षद ओम यादव, अरुण यादव, सुरेश नेताजी और डॉ नीलम यादव मौजूद रहे. बता दें कि नीमराणा में बाबा खेतानाथ की तपोस्थली पर हर साल जनवरी में विशाल मेला व भंडारे का आयोजन होता है. इसमें हजारों भक्त बाबा के दरबार में हजारी लगाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details