राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के बयान पर भूपेंद्र यादव का पलटवार, बोले- दिल्ली में भाजपा की सत्ता में वापसी तय - BHUPENDRA YADAV

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया और राहुल गांधी के बयान की निंदा की.

BHUPENDRA YADAV
राहुल के बायन पर भूपेंद्र यादव का पलटवार (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2025, 3:30 PM IST

अलवर : केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दिल्ली में होने वाले आगामी चुनाव को लेकर विश्वास जताया कि भाजपा की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ही एक-दूसरे की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रही हैं. कांग्रेस आम आदमी पार्टी की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह लगा रही है, जबकि आम आदमी पार्टी कांग्रेस की विश्वसनीयता पर. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर दोनों पार्टियां मिलकर भी भाजपा को नहीं हरा सकीं, तो अलग-अलग होकर कैसे उसे हरा पाएंगी, यह दोनों पार्टियों को भी अच्छे से पता है. वहीं, भूपेंद्र यादव में अलवर में खेल महोत्सव का शुभारंभ किया.

भूपेंद्र यादव ने लोकसभा चुनाव का उदाहरण देते हुए कहा कि तब इंडिया गठबंधन भाजपा को हराने के लिए एकजुट हुआ था, लेकिन वह सफल नहीं हो सका. अब यह गठबंधन बिखर चुका है और राहुल गांधी का हालिया बयान इस निराशा का परिणाम है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि वह विदेश में जाकर भारत के लोकतंत्र को गलत बताते हैं और देश में रहकर भारतीय स्टेट से लड़ने की बात करते हैं, जो कांग्रेस की खोखली मानसिकता को दर्शाता है. यह बयान देशभक्तों को बिल्कुल भी सहन नहीं होगा.

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (ETV Bharat Alwar)

इसे भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री बोले- राहुल गांधी की राजनीति छोटी मानसिकता से प्रेरित, संसद में हंगामा करवाते हैं

भारत 2047 तक बनेगा विकसित : केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस को अब आम आदमी पार्टी, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी और शिवसेना ने भी खारिज कर दिया है. दिल्ली की जनता अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मायाजाल से मुक्त होना चाहती है, क्योंकि केजरीवाल ही अपने कामों का सही तरीके से प्रचार करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ही सच्चे विकास कार्यों को धरातल पर लाने में सक्षम है. भूपेंद्र यादव ने अलवर में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक एक विकसित देश बनने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए युवाओं को अच्छे संस्थान, प्रशिक्षण, कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं.

उन्होंने यह भी बताया कि 16 जनवरी 2016 को शुरू की गई स्टार्टअप योजना अब 9 साल पुरानी हो चुकी है. अब तक 1.5 लाख से ज्यादा स्टार्टअप चल रहे हैं, जो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैं. यह भारत को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप ईको सिस्टम बनाने की दिशा में अग्रसर कर रहा है. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और भविष्य में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है.

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव (ETV Bharat Alwar)

खेल उत्सव का शुभारंभ : केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अलवर में सांसद खेल उत्सव के द्वितीय चरण का शुभारंभ करते हुए कहा कि खेल और शिक्षा दोनों ही आज के युवाओं के लिए जरूरी हैं. इस अवसर पर 10 मैदानों में लगभग 17 हजार खिलाड़ियों ने भाग लिया, जो अलवर के लिए एक रिकॉर्ड है. भूपेंद्र यादव ने बताया कि अलवर में 75 ई-लाइब्रेरी बनाने की योजना है, जिसके लिए उन्होंने अपने सांसद निधि से 54 लाइब्रेरी के लिए राशि दी है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने सम्मान में खर्च होने वाली राशि को इस उद्देश्य में सहयोग दें.

खेल उत्सव का शुभारंभ (ETV Bharat Alwar)

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि खेल के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और कई स्कूलों के खेल मैदानों को सुधारने के लिए धनराशि दी गई है. इसके अतिरिक्त जल्द ही अलवर में टाइगर मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नेशनल स्तर के 100 धावक शामिल होंगे. इस आयोजन में दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए पैरा मैराथन भी होगी. यह आयोजन अगले साल से इंटरनेशनल स्तर पर आयोजित करने की योजना पर काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details