राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी का कांग्रेस पर करारा वार, बोले-किसानों की दुश्मन है कांग्रेस - Agri minister targets Congress - AGRI MINISTER TARGETS CONGRESS

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि किसानों का अगर कोई दुश्मन है, तो वह कांग्रेस है. कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहाती है.

Agri minister targets Congress
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी (ETV Bharat Ajmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 27, 2024, 8:16 PM IST

भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस पर साधा निशाना (ETV Bharat Ajmer)

अजमेर: केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने विपक्षी दल कांग्रेस पर जबरदस्त प्रहार किया है. चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के नेता घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं. किसानों का अगर कोई दुश्मन है, तो वह कांग्रेस है. यूपीए सरकार में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय कैबिनेट में फैसला लिया गया था कि एमएसपी पर सरकार खरीद नहीं कर सकती है. जबकि शुक्रवार को ही सदन में कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने एमएसपी पर किसानों की फसलों को खरीदने का मसौदा सदन के समक्ष रखा है. चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के अन्नदाता के घर में खुशहाली और समृद्धि लाने के लिए जो भी काम करने हैं, वह सभी होंगे.

वैशाली नगर रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता में कृषि राज्य मंत्री और अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा कि पहली बार देश की बागडोर संभालते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अन्नदाताओं के बारे में सोचा और उनके सम्मान में किसान निधि योजना को लागू किया. मोदी ने किसानों के लिए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश को लागू किया. दलहन के क्षेत्र में मसूर, उड़द और तुहर दाल की खरीद एमएसपी पर अभी शुरू की है. देश में ही नहीं पूरी दुनिया में मिलेट्स (मोटा अनाज) जौ, ज्वार, बाजरा को प्रोत्साहित किया.

पढ़ें:केन्द्र सरकार किसानों को देगी बड़ा तोहफा, मकराना आए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री चौधरी ने किया खुलासा - Union Minister Bhagirath Chaudhary

यही कारण है कि 1250 रुपए में बिकने वाला बाजरा 2625 रुपए भी बिक रहा है. उन्होंने कहा कि बजट में बेरोजगार युवाओं को संबल देने के लिए पांच योजनाएं दी है. 5 वर्ष में 2 लाख करोड़ रुपए युवाओं के लिए आवंटित किए गए हैं. देश में फल, फूल, दलहन, सब्जियों सहित 400 फसलों का सर्वे किया जा रहा है. उत्पादन बढ़ाने को लेकर प्रयास किया जा रहे हैं. बाहर से जो भी फल, फूल, दलहन मंगाए जाते हैं. भारत में उनका उत्पादन बढाकर खुद आत्मनिर्भर होने की दिशा में काम किया जा रहा है.

पढ़ें:तीन नए आपराधिक कानून पर केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी बोले- अब दंड नहीं, मिलेगा त्वरित न्याय - Bhagirath Choudhary Big Statement

बजट में हर वर्ग के लिए किया गया प्रवधान: चौधरी ने केंद्र सरकार के बजट को लेकर भी अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि यह बजट युवा, मजदूर और किसानों को समर्पित है. दीर्घकालिक सोच के साथ बजट लाया गया है. शिक्षा, चिकित्सा, सुरक्षा, पानी, सड़क आदि क्षेत्रों में बेहतर प्रवाधान किए गए हैं. कृषि क्षेत्र में 1.52 लाख करोड़ का बजट आवंटित किया गया है. महिलाओं को सशक्त करने के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है. कामकाजी महिलाओं के लिए शहरों में हॉस्टल बनाए जाने और उनके बच्चों की देखभाल के लिए सेंटर बनाए जाएंगे.

पढ़ें:राजस्थान के 65 लाख किसान होंगे लाभान्वित, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी बोले- 100 दिन के रोड मैप में 'अन्नदाता' के लिए खास तैयारी - PM Kisan 17th Installment

राजस्थान की खुशहाली का हो चुका है श्री गणेश: ईटीवी भारत से बातचीत में भागीरथ चौधरी ने कहा कि राजस्थान की खुशहाली का श्री गणेश हो गया है. ईआरसीपी के तहत राजस्थान के 21 जिलों की प्यास बुझेगी. बल्कि किसानों को सिंचाई के लिए पानी भी मिलेगा. ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग को लेकर चौधरी ने कहा कि भारत संघीय देश है. ईआरसीपी का मामला राज्यों से जुड़ा हुआ है. पहले राज्यों में आपस में सहमति नहीं थी. अब राजस्थान की मध्य प्रदेश के साथ सहमति बन गई है. इसी तरह हरियाणा और गुजरात से भी सहमति बन गई है. लिहाजा सीकर, सिरोही तक किसानों को पानी मिल पाएगा.

किसानों की दुश्मन है कांग्रेस: भागीरथ चौधरी ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. चौधरी ने कहा कि यूपीए सरकार में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय कैबिनेट की बैठक में एमएसपी पर किसानों की फसलों की खरीद नही करने का निर्णय लिया गया था. कांग्रेस घड़ियाली आंसू बहाती है. हकीकत तो यह है कि कांग्रेस किसानों की दुश्मन है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने कल ही सदन के समक्ष एमएसपी पर फसलों की खरीद का मसौदा रखा है.

अमर्यादित भाषा बोलना कांग्रेस की परिपाटी:राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के अमर्यादित बोल पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि अमर्यादित भाषा का उपयोग करना कांग्रेस की परिपाटी रही है. जैसी उनकी सीरत है, वही दिखाइ भी दे रही है. शांति धारीवाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं, उनसे यह अपेक्षा नहीं की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details