बीकानेर : कांग्रेस के मुख्यालय के नए दफ्तर के उद्घाटन के मौके पर राहुल गांधी के एक बयान को लेकर अब भाजपा पूरी तरह से मुखर हो गई है. 'इंडियन स्टेट से लड़ने' के राहुल गांधी के बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. शनिवार को एक दिन के बीकानेर दौरे पर आए केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि भाजपा की आलोचना करना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने की बात समझ में आती है, लेकिन राहुल गांधी इस तरह के बयान देते हैं जो उनकी सोच को बताता है.
उन्होंने कहा कि जब भी वो विदेश दौरे पर जाते हैं तब ऐसे लोगों के साथ उनका उठना बैठना होता है, जो देश में चुनी हुए सरकारों को अस्थिर करने और देश के खिलाफ विचार रखते हैं. भारत की संप्रभुता की आलोचना करना कतई स्वीकार नहीं है. राहुल गांधी ने जब गलत बयान दिया तो उसके बाद कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने उनको डिफेंड करने का प्रयास किया, लेकिन उन लोगों ने भी उसकी गलत व्याख्या की.
पढे़ं.राठौड़ का पलटवार, कहा- राहुल शब्द चयन सही नहीं कर पाते, दिल की बात जुबां पर आ गई
बजट से आशा :इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं और पिछले 10 सालों में हम विश्व की पांचवी आर्थिक शक्ति बने हैं. प्रधानमंत्री का लक्ष्य भारत को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाना है. उन्होंने कहा कि बजट में आम आदमी के विकास को लेकर दो चीज होनी चाहिए, उसका पिछले सालों में ध्यान रखा गया है. उम्मीद की जानी चाहिए कि आगे ऐसा बेहतर होगा.
ठगबंधन की पोल खुली :दिल्ली चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने से भाजपा को फायदा मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले इंडी गठबंधन बना था. अब दिल्ली में दोनों पार्टियां आमने-सामने चुनाव लड़ रही हैं. एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप कर रहीं हैं. इससे साफ है कि यह है गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन था, जिसकी पोल खुल चुकी है. केजरीवाल जो कि अन्ना हजारे आंदोलन की उपज थे और जो घोषणाएं उन्होंने की और झूठी कसमें खाई थी, उसकी अब पोल खुल चुकी है. अब दिल्ली में इस बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है. भाजपा के संकल्प पत्र में समाज के विकास और उत्थान और हर वर्ग को लाभ देने की कोशिश है. यह लोकतंत्र में जनता के हित के लिए जरूरी है. भाजपा की संगठन चुनाव में नीतियों में हुई देरी को लेकर अर्जुन मेघवाल ने कहा कि राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष जयपुर आए और उन्होंने संगठन के नेताओं को कुछ निर्देश दिए हैं. प्रक्रिया जारी है और जल्द ही निर्णय होगा.