उदयपुर: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल सोमवार को उदयपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान शहर में आयोजित विकसित भारत प्रदर्शनी का उन्होंने अवलोकन किया. वहीं, मीडिया से बातचीत में कानून मंत्री ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी पर सवाल उठाए. अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि 'आप' अन्ना हजारे आंदोलन की उपज है और उस समय भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा था.
अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना :अर्जुन मेघवाल ने कहा कि चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कई कसमें खाई. केजरीवाल ने कहा था कि वह कोई सिक्योरिटी नहीं लेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह किसी सरकारी बंगले में नहीं रहेंगे, सत्ता में आए तो छोटे घर में रहेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि कोई सरकारी गाड़ी नहीं लेंगे. मेघवाल ने कहा कि इन तीनों शर्तों में ही केजरीवाल की पोल खुल गई.
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल का बड़ा बयान, सुनिए... (ETV Bharat Udaipur) मेघवाल ने कहा कि केजरीवाल ने मकान तो इतना बड़ा बना लिया कि उसका हिसाब तक नहीं दे पा रहे. इसके अलावा केजरीवाल ने सिक्योरिटी एक राज्य से नहीं, बल्कि दो राज्यों से ले ली. मेघवाल ने कहा कि केजरीवाल बड़ी गाड़ी में चलते हैं और लगातार झूठ बोल रहे हैं. हम जनता के बीच में हमारी योजनाओं को बता रहे हैं, जबकि केजरीवाल झूठ पर उतारू हो गए हैं. केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना है, लेकिन दिल्ली की सरकार लागू नहीं कर रही. इसके कारण इस योजना के फायदे से लोग वंचित रह रहे हैं. ऐसे में डबल इंजन की सरकार बनने पर विकास में दिल्ली को ज्यादा फायदा होगा. इसलिए, इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी जीतेगी.
पढ़ें :राहुल गांधी के बयान पर अर्जुन राम मेघवाल का पलटवार, बोले- भारत की संप्रभुता के साथ खिलवाड़ नहीं करे कांग्रेस - RAHUL GANDHI INDIAN STATES REMARK
इंडिया गठबंधन को जमकर घेरा : वहीं, इंडिया गठबंधन को लेकर अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि राजनीतिक मजबूरी से यह गठबंधन बना था. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन नहीं, बल्कि ठग बंधन था. उन्होंने कहा कि राजनीतिक पार्टियों के बीच ठग बंधन था, जो टूट गया.