शिमला:केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) हमीरपुर संसदीय सीट (hamirpur parliamentary seat) से लगातार पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं. अनुराग ठाकुर को हमीरपुर से जनता ने लगातार 4 बार जीताकर संसद भेजा है. इस बार अनुराग ठाकुर के सामने कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा हैं. अनुराग ठाकुर ने आज अपने समर्थकों के साथ अपना नामांकन दाखिल कर दिया है..
शपथपत्र में अनुराग ठाकुर ने अपनी चल और अचल संपत्ति का ब्यौरा दिया है. उनके पास 1 लाख 25 हजार रुपये, जबकि पत्नी के पास 50 हजार रुपये कैश है. उनके बेटे जयदित्य ठाकुर के पास पांच हजार कैश और बैंक खाते में 1 लाख 26 हजार 998 रुपये हैं. उनके पास 103 ग्राम और पत्नी के पास 690 ग्राम सोना है. उनकी पत्नी के पास एक पिस्टल भी मौजूद है. अनुराग ठाकुर 5 करोड़ 44 लाख 16 हजार 865 रुपये और उनकी पत्नी के पास 79 लाख 71 हजार 940 रुपये की चल संपत्ति के मालिक हैं.
कुल्लू और जालंधर में जमीन
वहीं, अनुराग ठाकुर के पास 5 करोड़ 53 लाख 52 हजार 77 रुपये और पत्नी के पास 17 लाख 67 हजार रुपये की अचल संपत्ति है. सबसे बड़ी बात अनुराग ठाकुर और उनकी पत्नी के नाम पर कोई भी गाड़ी नहीं है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक दंपत्ति के नाम पर कुल्लू और जालंधर में कुछ जमीन हैं.