कोडरमा: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में संपत्ति के पूर्ण बंटवारे को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. चाराडीह स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कांग्रेस 60 के दशक से ही तुष्टीकरण की राजनीति करती आ रही है. इस बार भी वह तुष्टिकरण की राजनीति कर चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन जनता उसके मंसूबे को सफल नहीं होने देगी.
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि एक तरफ मोदी सरकार लोगों की आय बढ़ाकर देश को सशक्त बनाने में लगी है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पूंजीपतियों की संपत्ति हड़प कर देश को खोखला करने का घोषणापत्र जारी कर रही है. जिससे उनके इरादे साफ नजर आ रहे हैं.
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस घोषणापत्र में कह रही है कि बहुसंख्यक कमाएंगे और उसे अल्पसंख्यकों के बीच बांटा जाएगा, यह देश के लिए खतरा है. यह शुरू से ही कांग्रेस के एजेंडे में शामिल रहा है.