झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर जमकर बोला हमला, संपत्ति सर्वे के वादे को बताया देश को खोखला करने वाला - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Annapurna Devi on Congress manifesto. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. संपत्ति सर्वे पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र देश को खोखला करने वाला है.

Annapurna Devi on Congress manifesto
Annapurna Devi on Congress manifesto

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 25, 2024, 7:14 AM IST

Updated : Apr 25, 2024, 8:50 AM IST

मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बोला हमला

कोडरमा: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में संपत्ति के पूर्ण बंटवारे को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. चाराडीह स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कांग्रेस 60 के दशक से ही तुष्टीकरण की राजनीति करती आ रही है. इस बार भी वह तुष्टिकरण की राजनीति कर चुनाव जीतना चाहती है, लेकिन जनता उसके मंसूबे को सफल नहीं होने देगी.

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि एक तरफ मोदी सरकार लोगों की आय बढ़ाकर देश को सशक्त बनाने में लगी है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पूंजीपतियों की संपत्ति हड़प कर देश को खोखला करने का घोषणापत्र जारी कर रही है. जिससे उनके इरादे साफ नजर आ रहे हैं.

अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस घोषणापत्र में कह रही है कि बहुसंख्यक कमाएंगे और उसे अल्पसंख्यकों के बीच बांटा जाएगा, यह देश के लिए खतरा है. यह शुरू से ही कांग्रेस के एजेंडे में शामिल रहा है.

अन्नपूर्णा देवी लगातार चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं. इसी के मद्देनजर वह कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर हमलावर भी हैं. बता दें कि कोडरमा लोकसभा सीट पर उनका मुकाबला इंडिया गठबंधन के तहत भाकपा माले के उम्मीदवार विनोद सिंह से होने वाला है.

यह भी पढ़ें:विनोद सिंह ने भाजपा पर लगाया नीति करप्शन का आरोप, कहा- पूंजीपतियों के लिए सिंगल विंडो, जनता के सवालों का अन्नपूर्णा के पास नहीं जवाब - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें:भाजपा का घोषणा पत्रः अन्नपूर्णा देवी और अमर बाउरी ने कहा- नए भारत की परिकल्पना और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने वाला संकल्प - BJP Manifesto 2024

यह भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी से खास बातचीत: लोगों में पीएम मोदी के प्रति दीवानगी, इंडिया गठबंधन में दरार, रिकॉर्ड वोटों से जीत का दावा - Annapurna Devi exclusive interview

Last Updated : Apr 25, 2024, 8:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details