कोडरमा: भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र को लेकर मंगलवार को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उनके साथ कोडरमा से भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक नीरा यादव भी मौजूद रहीं. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह संकल्प पत्र झारखंड के समावेशी विकास की रूपरेखा तय करेगा.
उन्होंने कहा कि राज्य में जिस तरह से खनिज संपदा की लूट हो रही है और खनन माफिया जिस तरह से खनन संपदा का दोहन कर रहे हैं, उसे रोकने के साथ-साथ गरीबों और शोषितों के उत्थान के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह सिर्फ संकल्प नहीं बल्कि पीएम मोदी की गारंटी है जिसे तय समय सीमा के अंदर पूरा किया जाएगा.
वहीं कोडरमा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ. नीरा यादव ने कहा कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचार की बुनियाद पर खड़ी है, अब इस सरकार के अंतिम दिन आ गए हैं. नीरा यादव ने कहा कि संकल्प पत्र के माध्यम से राज्य में सत्ता परिवर्तन की रूपरेखा तय की गई है. संकल्प पत्र में किए गए वादों को 23 नवंबर को मतगणना के बाद और नई सरकार के गठन के साथ पूरा किया जाएगा. नीरा यादव ने कहा कि संकल्प पत्र राज्य की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है.