बीकानेर. लोकसभा चुनाव में उत्तर भारत में हिंदी भाषी राज्यों में अधिकतर सीटें जीतने का लक्ष्य लेकर माइक्रो लेवल पर काम कर रही भाजपा इस बार राजस्थान में भी तीसरी बार 25 सीटों पर हर हाल में जीत हासिल करना चाहती है. इसी को लेकर गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को बीकानेर क्लस्टर के तहत आने वाली बीकानेर, चूरू और गंगानगर लोकसभा सीट के लोकसभा प्रबंधन समिति और कोर समिति के सदस्यों की बैठक ले रहे हैं. साथ ही राजस्थान में मिशन फतेह की शुरुआत बीकानेर से की जा रही है.
एक दिन में तीन जिलों में जाएंगे शाह :बीकानेर के पार्क पैराडाइज में आयोजित इस महत्वपूर्ण मीटिंग में शाह ने बीकानेर, चूरू और गंगानगर तीनों लोकसभा सीटों के कोर कमेटी और प्रबंधन समिति के करीब 250 सदस्यों के साथ चर्चा की और जीत को लेकर मंत्र बताए. बीकानेर से शाह उदयपुर रवाना होंगे और उसके बाद उदयपुर से जयपुर जाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी अमित शाह के साथ रहेंगे.
पढ़ें :BJP Strategy In Rajasthan : भाजपा का होमवर्क पूरा, 7 सीटें कमजोर, 15 पर चेहरा बदलना तय
शाह की मीटिंग में इनको मिलेगी एंट्री :दरअसल, मंगलवार को अमित शाह प्रदेश के तीन जिलों में 9 लोकसभा सीटों को लेकर चर्चा कर रहे हैं. शाह की मौजूदगी में हो रही इस बैठक में लोकसभा सीट के लिए बनी समन्वय समिति, प्रबंधन समिति के सदस्य शामिल होंगे. बैठक में सांसद, विधायक, पूर्व विधायक शहर व देहात संगठन के प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल होंगे. बैठक में करीब 250 कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को शामिल होने का मौका मिला है.
इस बार भी तीनों सीटों पर जीत चाहती भाजपा :बीकानेर क्लस्टर की तीनों लोकसभा सीट भाजपा के कब्जे में है. ऐसे में भाजपा इन तीनों सीटों पर वापस काबिज होना चाहती है. हालांकि, विधानसभा चुनाव के लिहाज से चूरू जिले में भाजपा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. चूरू में सांसद राहुल करमा और पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ के बीच अघोषित रूप से विधानसभा चुनाव में राठौड़ की हार के बाद अंदर खाने में राजनीति देखने को मिल रही है. हालांकि, शाह की बैठक में चूरू को लेकर भी शाह फीडबैक ले सकते हैं. बैठक में अमित शाह का संबोधन ही फोकस में होगा.
पढ़ें :टीकाराम जूली का भाजपा पर निशाना, बोले- देश में अघोषित आपातकाल, विपक्षी नेताओं के घरों पर डलवाते हैं रेड
देरी से पहुंचे अमित शाह :तय कार्यक्रम के मुताबिक अमित शाह करीब एक घंटा देरी से पहुंचे हैं. उनका बीकानेर में 11:55 पर आने का कार्यक्रम था, लेकिन वे 12:45 के करीब बीकानेर पहुंचे. बैठक के लिए दिल्ली से बीकानेर पहुंचे शाह का इससे पहले नाल हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल सहित बड़े नेताओं ने स्वागत किया और रास्ते में अलग-अलग जगह पर जिले के भाजपा विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र में शाह का स्वागत किया.
लोकसभा चुनाव को लेकर अबकी बार 400 पार के लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा अब धरातल स्तर पर प्रत्येक लोकसभा सीट को लेकर माइक्रो लेवल पर काम करती नजर आ रही है. पार्टी के राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता तीन लोकसभा सीटों से बनाए गए एक क्लसटर पर फोकस कर रहे हैं. दरअसल, भाजपा की राष्ट्रीय नेतृत्व में देश में हर तीन लोकसभा सीटों पर एक क्लस्टर बनाया है और एक बड़े नेता को इसकी जिम्मेदारी दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीकानेर पहुंचे हैं.