महराजगंज दौरे पर केंद्रीय वित्त मंत्री महराजगंज: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने दो दिवसीय दौरे पर महराजगंज पहुंची. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी सहित बीजेपी विधायक ने उनका स्वागत किया. रात्रि विश्राम के लिए पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जिले के डीएम और एसपी ने अगुवानी की.
1101 करोड़ का लोन बांटने का टारगेट:महराजगंज जनपद के इतिहास पहली बार कोई केंद्रीय वित्त मंत्री का आगमन हुआ है. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का 23 फरवरी को महराजगंज में 1101 करोड़ का लोन बांटने जा रही हैं. वहीं केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के महराजगंज जनपद में प्रथम आगमन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. शहर को झंडा, बैनर, होर्डिंग से पाट दिया गया है.
पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस रात्रि विश्राम:वित्त मंत्री अपने महराजगंज दौरे के पहले दिन पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंची जहां वह रात्रि विश्राम करेंगी. सीतारमण गोरखपुर से सड़क मार्ग के जरिए महराजगंज पहुंच गई हैं. पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस आने पर केंद्रीय मंत्री का डीएम अनुनया झा, एसपी सोमेंद्र मीना ने स्वागत किया.
मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी सीतारमण:केंद्रीय वित्त मंत्री 23 फरवरी को मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी. जिसमें 1101 करोड़ का लोन बांटने का टार्गेट रखा गया है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामनिर्मला सीतारमण के दौरे को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गये हैं . सुरक्षा व्यवस्था में एक एएसपी, 6 सीओ, 100 निरीक्षक और उप निरीक्षक, 292 आरक्षी, मुख्य आरक्षी, 86 महिला आरक्षी सहित एक कंपनी पीएसी की लगाई गई है.
यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं- योजनाओं का शिलान्यास के बाद उद्घाटन पीएम मोदी की गारंटी, योगी डायनमिक सीएम