उज्जैन :महू स्थित आर्मी संस्थानों का दौरा करने के बाद आज दोपहर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह उज्जैन पहुंचेंगे. वे यहां विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन और पूजा करेंगे. देश के रक्षा मंत्री के उज्जैन दौरे को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि महू से पहले रक्षा मंत्री रविवार दोपहर 12 बजे दिल्ली से इंदौर पहुंचे थे. इंदौर से हेलीकॉप्टर के जरिए वे महू के आर्मी वॉर कॉलेज पहुंचे और डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली पहुंचकर माल्यार्पण किया.
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ भी होंगे साथ
महू में सेना के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद दोपहर को राजनाथ सिंह उज्जैन पहुंचेंगे. इस दौरान उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे. उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने के बाद रक्षा मंत्री फिर इंदौर लौटेंगे. यहां से वे विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे.