पटनाःकेंद्रीयवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानि मंगलवार को केंद्रीय बजट पेश करेगी. लोकसभा चुनाव से पहले 1 फरवरी 2024 को उन्होंने अंतरिम बजट पेश की थी. केंद्रीय बजट इस साल का यह दूसरा बजट है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार का यह 11वां बजट होगा. हर बार की भांति इसबार भी लोगों को बहुत उम्मीद है.
पीएम दावा अमृत काल का महत्वपूर्ण बजट होगाःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ना होगा. सरकार का दावा है कि सरकार आगामी 25 साल के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है. यही कारण है कि बजट में वर्तमान के साथ-साथ भविष्य की रूपरेखा भी तय की जाती है.
'विकसित भारत का संकल्प होगा पूरा': मंगलवार को बजट में बहुत ऐसी चीज देखने को मिल सकती है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में मददगार हो सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट से पहले देश के लोगों को अपने संदेश में कहा कि 'यह गर्व की बात है कि 60 साल बाद कोई सरकार तीसरी बार सत्ता में आई है. पीएम ने कहा कि 'मैं देश के लोगों को गारंटी देता रहा हूं और हमारा मिशन इसे जमीन पर लाना है.'
बिहार के लोगों को उम्मीदःपिछले कुछ दिनों से महंगाई में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. इसके साथ ही बेरोजगारी चरम पर है. हर साल की तरह इसबार भी बिहार के लोगों को बजट से अच्छी उम्मीद है. महंगाई का असर लोगों का घर के बजट पर दिखने लगा है. इसीलिए सबसे ज्यादा बजट पर महिलाओं की नजर है. महिलाओं को उम्मीद है कि सरकार महंगाई कम करने के लिए कोई ठोस कदम उठाएगी. पटना की रहने वाली रिमू कुमारी का कहना है कि सरकार को महंगाई पर सोचना चाहिए.
"सबसे ज्यादा गैस सिलेंडर के दाम में कटौती करने की जरूरत है. इसके अलावा घरेलू उपभोक्ता की सभी सामान के दाम आसमान छू रहे हैं. चावल, दाल, तेल के अलावे सब्जियों की कीमत बहुत बढ़ गई है. सरकार को महंगाई के बारे में सोचनी चाहिए."- रिमू कुमारी, गृहिणी
'खर्चे में लगातार हो रही बढ़ोतरी': रिमू कुमारी का कहना है कि पहले 9 से 10 हजार में खाना पीना हो जाता था लेकिन अब बजट में 5 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी हो गई है. जिसका सीधा प्रभाव उन लोगों के बजट पर दिखने लगा है. सरकार को इस बारे में ध्यान देना चाहिए कि मध्यमवर्गीय लोगों का परिवार कैसे चलेगा?
'डीजल व पेट्रोल की मूल्य में कमी जरूरी':बता दें कि आए दिन पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी की जा रही है. इसका असर आम लोगों पर पड़ता है. पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कटौती की अपेक्षा मध्यमवर्गीय परिवार रखते हैं. प्रथम कुमार का कहना है कि सरकार को डीजल व पेट्रोल की मूल्य में कमी करनी चाहिए ताकि लोगों को इससे कुछ राहत मिले.
आयुष्मान भारत योजना का लाभ:प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करते हुए कहा था कि 70 साल से ऊपर के सभी नागरिकों को पांच लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा. इसबार के बजट में आयुष्मान भारत योजना को लेकर सरकार नई घोषणा कर सकती है.
बिहार के किसानों को किसानों को उम्मीदःबजट से किसानों को भी काफी उम्मीदें हैं. सरकार MSP को लेकर खुशखबरी दे सकती है. किसान बिहारी चौधरी का कहना है कि देश में सबसे खराब हालत यदि किसी की है तो वह किसानों की है. पूरी मेहनत के साथ किसान बड़ी आशा से फसल उपजाते हैं लेकिन फसल के पैदावार होने के बाद बिहार में उन लोगों के लिए कहीं मंडी नहीं है.