रांची:झारखंड दौरे पर आए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस सरकार ने पिछले पांच साल में एक भी वादा पूरा नहीं किया. युवाओं को 5 लाख नौकरी देने का वादा था, लेकिन कोई नौकरी नहीं दी गई, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा था, लेकिन नहीं दिया गया. महिलाओं को हर महीने 2,000 रुपये चूल्हा खर्च देने का वादा किया गया था, लेकिन नहीं दिया गया. अब जब चुनाव करीब आ रहे हैं, तो जेएमएम फिर से खोखले वादे कर रही है, लेकिन झारखंड की जनता उनके झूठे दावों को समझ चुकी है और अब उनके झांसे में नहीं आने वाली है.
उन्होंने कहा कि गरीब बहनों को खाना बनाने के खर्च के लिए 2,000 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे, लेकिन 4 साल 10 महीने तक पैसे नहीं दिए गए, जब चार साल और ग्यारहवां महीना शुरू हुआ, तो वोट के लालच में 1,000 रुपये देकर जाल बिछा रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान ने झारखंड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शिकारी आएगा, दाना डालेगा और जाल बिछाएगा, लेकिन झारखंड की जनता अब उनके जाल में नहीं फंसने वाली है.
15 सितंबर को पीएम मोदी आएंगे जमशेदपुर
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 15 सितंबर को झारखंड आ रहे हैं. झारखंड के जो भाई-बहन अब तक कच्चे मकानों में रह रहे थे, उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1 लाख 13 हजार 400 मकान स्वीकृत किए गए हैं. मकान स्वीकृत हो चुके हैं और केंद्रांश राज्य सरकार को भेज दिया गया है. अब राज्य सरकार को औपचारिकताएं पूरी करनी हैं. इसलिए 20 हजार स्वीकृति पत्र जारी किए जाएंगे.