अलवर. शहर के सदर थाना अंतर्गत गाजूकी पुलिया के नीचे गुरुवार को एक व्यक्ति का शव मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. अभी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
सदर थाना प्रभारी अरुण कुमार पूनिया ने बताया कि गुरुवार दोपहर को पुलिस गश्त की गाड़ी यहां से निकल रही थी. उस समय वहां भीड़ देखी. पता चला कि एक व्यक्ति गाजुकी पुलिया के समीप कचरे के ढेर में अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. शव देखने से अंदाजा लगा कि व्यक्ति मजदूर वर्ग का है. इसकी उम्र करीब 40 वर्ष है. उसने बनियान व पेंट पहन रखी है. शव करीब 24 से 48 घंटे पुराना है. मौके पर एफएसएल टीम को बुलवाया गया और पूरी जानकारी ली गई. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.