राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में कचरे के ढेर के पास मिला अज्ञात का शव, पुलिस जुटी जांच में - death due to heat in alwar - DEATH DUE TO HEAT IN ALWAR

अलवर में एक पुलिया के नीचे गुरुवार को अज्ञात व्यक्ति का शव कचरे के ढेर में मिला. मृतक हुलिये से मजदूर लगता है. पुलिस उसकी शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है.

death due to heat in alwar
अलवर में कचरे के ढेर के पास मिला अज्ञात शव (photo etv bharat alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 23, 2024, 8:05 PM IST

अलवर. शहर के सदर थाना अंतर्गत गाजूकी पुलिया के नीचे गुरुवार को एक व्यक्ति का शव मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. अभी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.

सदर थाना प्रभारी अरुण कुमार पूनिया ने बताया कि गुरुवार दोपहर को पुलिस गश्त की गाड़ी यहां से निकल रही थी. उस समय वहां भीड़ देखी. पता चला कि एक व्यक्ति गाजुकी पुलिया के समीप कचरे के ढेर में अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. शव देखने से अंदाजा लगा कि व्यक्ति मजदूर वर्ग का है. इसकी उम्र करीब 40 वर्ष है. उसने बनियान व पेंट पहन रखी है. शव करीब 24 से 48 घंटे पुराना है. मौके पर एफएसएल टीम को बुलवाया गया और पूरी जानकारी ली गई. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पढ़ें: 6 दिन बाद अज्ञात शव की हुई शिनाख्त, हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर

थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक इस व्यक्ति की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका है कि इसकी मौत गर्मी से हुई है. पुलिस के अनुसार शव पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं, इसलिए लू एवं भीषण गर्मी से व्यक्ति की मौत का अंदेशा है. पुलिस मृतक की मौत के कारणों की पड़ताल में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details