पटनाः प्रदेश के वित्त रहित डिग्री और इंटरमीडिएट कॉलेजों के शिक्षक और कर्मचारी बकाये अनुदान की मांग को लेकर 'घेरा डालो डेरा डालो' अभियान चला रहे हैं. इसके तहत बुधवार को तिरहुत क्षेत्र से शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी संजय कुमार के आवास का घेराव किया. आंदोलन कर रहे शिक्षकों का कहना था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों की मांग सुनी. टोला सेवकों की बात सुनी अब वो लोग गुहार लगा रहे हैं तो उनकी भी मांगों को सुना जाए. वह लोग शिक्षित वर्ग से हैं तो एक सम्मानजनक जीवन दें.
"हमारी मांग है कि वित्त रहित कॉलेजों के बकाये का भुगतान किया जाए. डिग्री कॉलेजों का बीते 9 साल से और इंटर महाविद्यालय का पिछले 7 वर्षों से अनुदान बाकी है."- संजय कुमार, प्राध्यापक, सोनपुर के रामसुंदर दास महिला महाविद्यालय
एमएलसी भी धरने पर बैठेः वित्त रहित शिक्षकों के साथ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी संजय कुमार भी धरना में बैठे रहे. उन्होंने कहा कि बिहार में वित्त रहित शिक्षा नीति की समाप्ति होनी चाहिए, क्योंकि यह आधुनिक दौर में शर्मनाक है. वह शिक्षकों के साथ हैं क्योंकि वह भी ऐसे ही महाविद्यालय से निकाल कर आए हैं. वह भी बिहार के 250 अंगीभूत महाविद्यालय जो प्राइवेट मैनेजमेंट द्वारा खोले गए थे, उससे आए हुए हैं. समय के साथ-साथ सरकार ने इसे पहले घाटारहित बनाया और फिर इसे सरकारी कर लिया.