झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा सदर अस्पताल से भागा कैदी, पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार - Prisoner absconded - PRISONER ABSCONDED

Undertrial prisoner absconded from hospital. जामताड़ा से एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया. इलाज के लिए विचाराधीन कैदी को सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

Undertrial prisoner absconded from hospital in Jamtara
जामताड़ा मंडल कारा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 1, 2024, 8:20 PM IST

जामताड़ाः जिला सदर अस्पताल से इलाज के लिए लाया गया एक विचाराधीन कैदी फरार हो गयी. इलाज के दौरान बाथरूम जाने का बहाना बनाकर मौके से फरार हो गया. इसको लेकर हड़कंप मच गया है.

जामताड़ा सदर अस्पताल से कैदी फरार (ETV Bharat)

जामताड़ा मंडल कारा में बंद विशाल साहनी नाम के एक विचाराधीन कैदी जामताड़ा सदर अस्पताल से इलाज के क्रम में फरार हो गया. घटना के बारे में बताया जाता है कि विचाराधीन कैदी विशाल साहनी जामताड़ा मंडल कारा में बीमारी का बहाना बनाया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां उसने बाथरूम जाने का बहाना बनाया और बाथरूम जाने के क्रम में मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया और पुलिस देखती रह गई.

मिहिजान थाना में फरार कैदी के खिलाफ कई मामले दर्ज

बताया जाता है कि फरार कैदी विशाल साहनी के खिलाफ मिहिजम थाना में कांज संख्या 57/24 बीएन एस की धारा 127, 115, 109/92 के तहत मामला दर्ज है. जिसके ऊपर एक गर्भवती महिला के पेट में शिशु की जान मारने का प्रयास करने का आरोप है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए अभियुक्त विशाल साहनी को दिनांक 30 अगस्त को गिरफ्तार कर उसे न्यायिक अभिरक्षा के तहत जामताड़ा जेल भेजा था.

क्या कहती है पुलिस

इस पूरे मामले को लेकर जब जामताड़ा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास आनंद लागोरी से संपर्क कर पूछा गया तो जानकारी देते हुए बताया कि फरार कैदी का नाम विशाल साहनी है, जिसके खिलाफ मिहिजाम थाना में मामला दर्ज है. जिसके गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. फरार कैदी जेल में बीमारी का बहाना बनाया, इसके इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उसने बाथरूम जाने का बहाना बनाया और वहां से फरार हो गया. पूरे मामले को लेकर एसआईटी टीम का गठन किया गया है, उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. इसके साथ ही ड्यूटी में कोताही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में हवलदार की हत्या कर सजायाफ्ता कैदी फरार, तलाश में जुटी पुलिस - Prisoner killed constable

इसे भी पढ़ें- रांची बाल सुधार गृह से दीवार कूदकर तीन फरार, तलाश में जुटी पुलिस - ranchi juvenile home

इसे भी पढे़ं- रिम्स से हथकड़ी खोलकर फरार हुआ कैदी, इलाज के लिए पलामू से लाया गया था रांची - Prisoner escaped from RIMS

ABOUT THE AUTHOR

...view details