नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर के यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए भारतीय रेलवे, आईआरसीटीसी, दिल्ली मेट्रो रेल निगम और रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र ने भारत सरकार की 'वन इंडिया-वन टिकट' पहल को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया है.
दरअसल, आज 10 जुलाई को दिल्ली मेट्रो रेल क्यूआर कोड-आधारित टिकट का 'बीटा संस्करण' लॉन्च किया गया है. इससे दिल्ली मेट्रो रेल QR कोड-आधारित टिकट अब IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर बुक किए जा सकते हैं. IRCTC, DMRC और CRIS की इस अनूठी पहल का उद्देश्य यात्रियों के लिए सहज और अधिक सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करना है.
बीटा संस्करण लॉन्चिंग के दौरान IRCTC के SDM संजय कुमार जैन और DMRC के MD डॉ. विकास कुमार ने कहा, “बीटा संस्करण की सफलता के बाद IRCTC और DMRC क्यूआर कोड टिकट का नियमित संस्करण जल्द ही लॉन्च किया जाएगा."