दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अब IRCTC APP से बुक कर सकेंगे मेट्रो का टिकट, 'वन इंडिया-वन टिकट' से जल्द शुरू होगी QR कोड टिकटिंग - Delhi Metro Ticket

दिल्ली मेट्रो रेल क्यूआर कोड-आधारित टिकट का 'बीटा संस्करण' लॉन्च किया गया है. IRCTC, DMRC और CRIS ने वन इंडिया-वन टिकट' पहल को बढ़ावा देने के लिए यह किया. यात्री अब IRCTC के ऐप से रेल टिकट के साथ मेट्रो टिकट भी खरीद पाएंगे.

अब IRCTC APP से बुक कर सकेंगे दिल्ली मेट्रो का टिकट
अब IRCTC APP से बुक कर सकेंगे दिल्ली मेट्रो का टिकट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 10, 2024, 10:12 PM IST

Updated : Jul 11, 2024, 6:35 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली एनसीआर के यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए भारतीय रेलवे, आईआरसीटीसी, दिल्ली मेट्रो रेल निगम और रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र ने भारत सरकार की 'वन इंडिया-वन टिकट' पहल को बढ़ावा देने के लिए समझौता किया है.

दरअसल, आज 10 जुलाई को दिल्ली मेट्रो रेल क्यूआर कोड-आधारित टिकट का 'बीटा संस्करण' लॉन्च किया गया है. इससे दिल्ली मेट्रो रेल QR कोड-आधारित टिकट अब IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर बुक किए जा सकते हैं. IRCTC, DMRC और CRIS की इस अनूठी पहल का उद्देश्य यात्रियों के लिए सहज और अधिक सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करना है.

बीटा संस्करण लॉन्चिंग के दौरान IRCTC के SDM संजय कुमार जैन और DMRC के MD डॉ. विकास कुमार ने कहा, “बीटा संस्करण की सफलता के बाद IRCTC और DMRC क्यूआर कोड टिकट का नियमित संस्करण जल्द ही लॉन्च किया जाएगा."

DMRC के मुताबिक, वर्तमान में दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने के लिए एक यात्री को एक ही दिन का टिकट मिलता है. वहीं, मेट्रो टिकट 120 दिन पहले तक बुक किए जा सकते हैं, जो भारतीय रेलवे की अग्रिम आरक्षण अवधि (ARP) के साथ सिंक्रोनाइज़ किए गए हैं.

डीएमआरसी का मानना है कि इस संयुक्त पहल से यात्रियों के अनुभव बेहतर होंगे. इससे उन्हें रेल टिकट कन्फर्मेशन पेज पर दिल्ली मेट्रो टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी. यह दिल्ली-NCR क्षेत्र में आने वाले स्रोत या गंतव्य स्टेशन के साथ मिलकर काम करेगा. इसके अलावा इसमें टिकट कैंसल करने की सुविधा भी दी गई है. साथ ही अगर कोई भारतीय रेल से यात्रा करने वाला यात्री दिल्ली मेट्रो की टिकट खरीदता है तो उसकी प्रिंटेड कॉपी IRCTC के इलेट्रॉनिक काउंटर से प्राप्त कर सकता है.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 11, 2024, 6:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details