गोरखपुर : स्विट्ज़रलैंड देश का जो रेल नेटवर्क है, उसके बराबर पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार में अकेले उत्तर प्रदेश में रेल पटरियों का जाल बिछाया गया है. स्विट्जरलैंड में कुल 5000 किलोमीटर का रेल नेटवर्क है, लेकिन मोदी सरकार में पिछले 10 वर्षों में चार हजार 900 किलोमीटर नई रेलवे लाइन, अकेले उत्तर प्रदेश में बिछाई गई हैं. यह बातें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कही.
रेल मंत्री ने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधा, समय की बचत और संरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस विस्तार को मोदी सरकार गति दे रही है. इस विस्तार में खास बात यह है कि यूपीए सरकार अब तक उत्तर प्रदेश में रेल नेटवर्क के विस्तार में जो अपना योगदान देती रही है, उसके सापेक्ष यह 18 गुना अधिक है. यानी कि समझा जा सकता है कि मोदी सरकार रेलवे के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को बेहतर बनाने में कितना योगदान दे रही है. रेल मंत्री ने कहा कि इस वर्ष दो लाख 62 हजार करोड़ की धनराशि का रिकॉर्ड आवंटन रेलवे को मिला है जो पिछले वर्ष की तुलना में 10 हजार करोड़ अधिक है.
रेल बजट पर पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यूपी को जो 19 हजार 848 करोड़ का बजट रेलवे के विकास के लिए दिया गया है, उसमें निश्चित रूप से पूर्वोत्तर रेलवे के खाते में बड़ी धनराशि प्राप्त होगी. यहां पर पहले से चली आ रही परियोजनाओं को तेजी के साथ पूरा करने में मदद मिलेगा. चाहे वह सहजनवा- दोहरीघाट रेलवे लाइन के विस्तार की बात हो या फिर घुघुली- महाराजगंज रेल लाइन. यूपी में 157 स्टेशन अमृत भारत के तहत विकसित किए जा रहे हैं तो 1490 फ्लाईओवर और अंडरपास इन 10 वर्षों में बनाए गए हैं.
सौम्या माथुर के मुताबिक कुंभ के लिए भी बड़ी तैयारी चल रही है और करीब 40 से अधिक प्रोजेक्ट पर काम प्रस्तावित है. फिलहाल पूर्वोत्तर रेलवे में कवच प्रणाली अभी लागू नहीं हुई है, लेकिन भविष्य में इसे लागू करने में जो ऑप्टिकल फाइबर बिछाया गया है. वह अपनी बड़ी भूमिका अदा करेगा. क्योंकि इसी के सहारे ऐसी सुरक्षा प्रणाली संचालित होती है. सहजनवा-दोहरीघाट के लिए बिछाई जाने वाली नई रेल लाइन को मगहर से भी कनेक्ट करने का प्रस्ताव है.
सौम्या माथुर ने बताया कि 1 फरवरी 2024 को देश का अंतरिम बजट प्रस्तुत किया गया था. बजट में पूर्वोत्तर रेलवे पर नई लाइन निर्माण, दोहरीकरण, तीसरी लाइन और अमान परिवर्तन सहित निर्माण परियोजनाओं, रेल संरक्षण, रेल पथ नवीनीकरण, आरोबी, आरयूबी पुलों के सुदृढ़ीकरण, यातायात सुविधाओं के विस्तार, सिग्नल एवं दूरसंचार कार्य, कर्मचारी कल्याण के लिए धनराशि का आवंटन किया गया था. पूर्वोत्तर रेलवे पिछली वर्ष ही शत प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है. मीटर गेज लाइनों को ब्रॉड गेज में परिवर्तित किया गया है. वाराणसी मंडल और इज्जतनगर मंडल पूर्ण रूप से ब्रॉड गेज मंडल में परिवर्तित हो गए हैं.
इसके अलावा लखनऊ मंडल के बहराइच- नानपारा -नेपालगंज रेलखंड के गेज कन्वर्जन का कार्य प्रगति पर है. नानपारा-मैलानी खंड को मीटर गेज में संरक्षित किया गया है. तीसरी लाइन निर्माण एवं दोहरीकरण के कार्य में तेजी आई है. गोंडा कचहरी- करनैलगंज करीब 24 किलोमीटर के तीसरी लाइन का निर्माण पूरा कर माह जुलाई 2024 में ट्रेनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है. पूर्ण बजट में जो भी धनराशि पूर्वोत्तर रेलवे के खाते में आएगी उससे निश्चित ही विकास और संरक्षण का कार्य तेज होगा.