उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में दिवाली पर बड़ा हादसा, गंगनहर में गिरा निर्माणाधीन पुल, मची अफरा-तफरी

गंगनहर में निर्माणाधीन पुल गिरने का मामला सामने आया है. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

BRIDGE COLLAPSED IN GANGANAHAR
गंगनहर में गिरा निर्माणाधीन पुल (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

रुड़की: गंगनहर के ऊपर बनाया जा रहा निर्माणाधीन पुल अचानक गिर गया है, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. गनीमत रही कि इस हादसे के दौरान कोई मजदूर पुल के ऊपर कार्य नहीं कर रहा था, इसलिए हादसे में किसी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक रस्सा खुलने के कारण सामान नीचे गिर गया है.

रेलवे स्टेशन को जोड़ने के लिए पुल का हो रहा निर्माण:मिली जानकारी के मुताबिक रुड़की में कांवड़ पटरी पर पीर बाबा कॉलोनी है, जहां पर रेलवे स्टेशन को जोड़ने के लिए एक आयरन (लोहे) के पुल का निर्माण मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत विधायक प्रदीप बत्रा के प्रस्ताव पर किया जा रहा था. इस पुल का शिलान्यास साल 2023 में मुख्यमंत्री धामी द्वारा किया गया था. हाल ही में गंगनहर के पानी को बंद किया गया था, जिससे पुल निर्माण में तेजी लाई गई. संबंधित ठेकेदार द्वारा पुल का स्ट्रक्चर तैयार कर गंगनहर के ऊपर बांध दिया गया है.

उत्तराखंड में दिवाली पर बड़ा हादसा (उत्तराखंड में दिवाली पर बड़ा हादसा)

साल 2012 की यादें हुई ताजा:बताया जा रहा है कि 30 अक्टूबर की रात को गंगनहर में पानी आने के बाद आज निर्माणाधीन पुल अचानक गिर गया. निर्माणाधीन पुल के गिरने से साल 2012 में रुड़कीमें हुए दूसरे पुल हादसे की यादें ताजा हो गई. साल 2012 में नगर निगम के सामने बनाए गए पुल का स्ट्रक्चर भी इसी तरह बह गया था, जिसमें चार मजदूर पुल के साथ पानी में बह गए थे.

पुल गिरने से नहीं हुआ जानी नुकसान:लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता विपुल सैनी ने बताया कि पुल को कोई नुकसान नहीं हुआ है. गंगनहर में छोड़े गए पानी के तेज बहाव के कारण एक तार खुलने की वजह से पुल नीचे गिरा है. उन्होंने कहा कि अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details