अलीगढ़:जिले के गोंडा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया. इसमें एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. हादसे में उत्तर प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल दुर्गेश सिंह और उनके साथी लोकेंद्र को गंभीर चोटें आईं. दोनों को नहर में बेहोशी की हालत में पाया गया. पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दुर्गेश की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. कार सवार आगरा में तैनात कांस्टेबल दुर्गेश सिंह और उनके दोस्त लोकेंद्र को गंभीर चोटें आईं. स्थानीय लोगों और पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों को नहर से बाहर निकाला. दोनों घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दुर्गेश सिंह ने दम तोड़ दिया. साथी लोकेंद्र का इलाज अभी जारी है और स्थिति नाजुक बनी हुई है.