उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में अनियंत्रित कार नहर में गिरी, आगरा में तैनात यूपी पुलिस के कांस्टेबल की मौत - ACCIDENT IN ALIGARH

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया, इलाज के दौरान सिपाही ने दम तोड़ा.

अलीगढ़ में हादसा.
अलीगढ़ में हादसा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

अलीगढ़:जिले के गोंडा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया. इसमें एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. हादसे में उत्तर प्रदेश पुलिस के कांस्टेबल दुर्गेश सिंह और उनके साथी लोकेंद्र को गंभीर चोटें आईं. दोनों को नहर में बेहोशी की हालत में पाया गया. पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान दुर्गेश की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. कार सवार आगरा में तैनात कांस्टेबल दुर्गेश सिंह और उनके दोस्त लोकेंद्र को गंभीर चोटें आईं. स्थानीय लोगों और पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों को नहर से बाहर निकाला. दोनों घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान दुर्गेश सिंह ने दम तोड़ दिया. साथी लोकेंद्र का इलाज अभी जारी है और स्थिति नाजुक बनी हुई है.

दुर्गेश सिंह उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर आगरा में तैनात थे. घायल लोकेंद्र गोंडा थाना क्षेत्र निवासी और दुर्गेश सिंह का दोस्त है. अलीगढ़ पुलिस की तरफ से बताया है कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल कार्रवाई की गई. हादसे में जान गंवाने वाले कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अन्य आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है. प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि वाहन की गति अधिक होने या अचानक नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ. कांस्टेबल दुर्गेश सिंह की मौत की खबर सुनकर उनके परिवार में कोहराम मच गया है. पुलिस विभाग में भी शोक की लहर है.

यह भी पढ़ें : पहले फोटो वायरल किए फिर मां और 3 भाइयों को पीटा, परेशान किशोरी ने दे दी जान - ALIGARH TEENAGE GIRL SUICIDE

ABOUT THE AUTHOR

...view details