राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दिल्ली रोड पर पलटी बेकाबू कार, युवक के शरीर से आर-पार हुए लोहे के एंगल, ग्राइंडर से काटा गया - दिल्ली रोड पर पलटी कार

Road Accident In Jaipur, जयपुर के आमेर थाना इलाके में एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में कार चालक के शरीर से लोहे के सरिये आर-पार हो गए. फिलहाल, चालक को एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Car Overturned In Jaipur
दिल्ली रोड पर पलटी बेकाबू कार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 27, 2024, 11:56 AM IST

Updated : Feb 27, 2024, 12:57 PM IST

दिल्ली रोड पर पलटी बेकाबू कार

जयपुर. राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके में दिल्ली रोड पर सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. कार चालक के शरीर से लोहे का एंगल आर पार हो गया. सूचना मिलते ही आमेर थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस की टीम ने सरिया को ग्राइंडर से काटकर युवक को जीवित हालत में बाहर निकाला और तुरंत सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक अमित शर्मा के मुताबिक सोमवार रात करीब 12:30 बजे सूचना मिली थी कि आमेर थाना इलाके में दिल्ली रोड पर नई माता मंदिर से पहले एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में एक युवक फंसा हुआ है. लोहे के एंगल युवक के शरीर के आर-पार हो गए थे. कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त होते ही सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. वहीं, आमेर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. कटर ग्राइंडर की सहायता से कार और एंगल को काटा गया. सिविल डिफेंस की टीम में असरार अहमद, राजेश कुमार, निक्की सैनी, रोहतास, अब्दुल रशीद, संदीप सिंह तंवर ने अथक प्रयास करके घायल युवक को बाहर निकाला. युवक को एंबुलेंस की सहायता से सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. कार दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

इसे भी पढ़ें-खींवसर में बस और ट्रेलर की भिड़ंत, 2 की मौत, 4 घायल

आमेर जा रहे थे युवक : कार में चार युवक सवार थे. चारों युवक जयसिंहपुरा खोर के जयसिंहनगर निवासी बताए जा रहे हैं, जो की देर रात कार से आमेर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान कार बेकाबू होकर दिल्ली हाईवे पर पलट कर डिवाइडर में जा घुसी, जिससे कार चालक के शरीर में लोहे की एंगल घुस गए. वहीं, कार में पीछे बैठे युवक सही सलामत बाहर निकाल लिए गए हैं. चालक की हालत अब नाजुक बताई जा रही है.

Last Updated : Feb 27, 2024, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details