जयपुर. राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके में दिल्ली रोड पर सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. कार चालक के शरीर से लोहे का एंगल आर पार हो गया. सूचना मिलते ही आमेर थाना पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. सिविल डिफेंस की टीम ने सरिया को ग्राइंडर से काटकर युवक को जीवित हालत में बाहर निकाला और तुरंत सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक अमित शर्मा के मुताबिक सोमवार रात करीब 12:30 बजे सूचना मिली थी कि आमेर थाना इलाके में दिल्ली रोड पर नई माता मंदिर से पहले एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार में एक युवक फंसा हुआ है. लोहे के एंगल युवक के शरीर के आर-पार हो गए थे. कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त होते ही सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. वहीं, आमेर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. कटर ग्राइंडर की सहायता से कार और एंगल को काटा गया. सिविल डिफेंस की टीम में असरार अहमद, राजेश कुमार, निक्की सैनी, रोहतास, अब्दुल रशीद, संदीप सिंह तंवर ने अथक प्रयास करके घायल युवक को बाहर निकाला. युवक को एंबुलेंस की सहायता से सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. कार दुर्घटना में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.