बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पानी के विवाद में चाचा के पेट में मारी गोली, आरोपी भतीजा गिरफ्तार - Uncle shot nephew in Kaimur - UNCLE SHOT NEPHEW IN KAIMUR

Firing In Kaimur: कैमूर में पूर्व के विवाद में भतीजे ने अपने चाचा के पेट में गोली मार दी. आरोपी भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गंभीर हालत उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए भेजा हायर सेंटर बनारस पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पढ़ें, विस्तार से.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 29, 2024, 5:36 PM IST

कैमूर(भभुआ): बिहार के कैमूर में पूर्व के पानी विवाद को लेकर भतीजे ने अफने चाचा को गोली मार दी,. गोली पेट में लगी जिससे चाचा गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर बनारस रेफर कर दिया गया. पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

भतीजे ने चाचा को मारी गोली:घायल चाचा की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के नखतौल गांव निवासी स्वर्गीय रंगई बिंद के 60 वर्षीय पुत्र राम बच्चन बिंद के रूप में की गई. गोलीबारी की घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जहां 112 की पुलिस में एएसआई राजकुमार सिंह ने घटना स्थल पहुंचकर गोली से घायल व्यक्ति को अपने वाहन से इलाज के लिए भभुआ के सदर अस्पताल लाये गये. जहां सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

"मेरे पति आज शुक्रवार को सुबह में गांव से दक्षिण बधार में सरसों की फसल काटने गए थे. वहीं वापस लौट ही रहे थे तभी गांव के दक्षिण बधार में डोमा बिंद के पुत्र चितु बिंद ने गोली मार दी. गोली उनके पेट में लगी और गंभीर रूप से घायल हो गए."-सोमारी देवी, घायल की पत्नि

पूर्व में पानी को लेकर हुआ था विवाद: बताया जाता है कि पूर्व में भी चापाकल पर पानी भरने को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. उसी विवाद को लेकर आज शुक्रवार को भतीजा ने चाचा को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. वहीं घटना के बाद नखतौल में मामले कि जांच करने पहुंचे भभुआ थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी चिटू बिंद को गिरफ्तार कर लिया है और इसके बताए गए जगह पर गोली को खोजा जा रहा है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें

Kaimur News: UP के युवक की हत्या नहीं हुई थी, उसने खुद ही दी जान.. SDPO ने बताई ये वजह

Kaimur Crime: पिस्टल से खेलते वक्त बच्चे ने दबाया ट्रिगर, बड़े भाई की गोली लगने से मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details