उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में चाचा की हत्या; भतीजे ने महिला दोस्त संग 10 घंटे तक घर में छुपाए रखा शव, फिर खेत में दफनाया - MURDER IN AGRA

Agra News: जिस महिला से चाचा के थे अवैध संबंध उसी को भतीजा भी चाहता था, इसलिए दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम.

Etv Bharat
आगरा में हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी. (Photo Credit; UP Police Media Cell)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 7, 2024, 9:49 AM IST

आगरा: ताजनगरी आगरा में एक भतीजे ने दोस्त और एक महिला के साथ मिलकर चाचा की हत्या कर दी. आरोपियों ने चाचा की हत्या कर 10 घंटे तक शव कमरे में छिपाए रखा. इसके बाद रात होने पर गांव के बाहर खेत में चाचा का शव दफना दिया. इसके बाद भतीजे ने चचेरे भाई को कॉल करके चाचा के लापता होने की जानकारी दी. जिस पर मामला पुलिस तक पहुंचा.

पुलिस ने बेटे की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज की. भतीजे के बार-बार रोने के नाटक से पुलिस को संदेह हुआ. उसे हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बताई, जिससे हत्या का खुलासा हुआ. पुलिस ने हत्यकांड में शुक्रवार शाम भतीजे, उसके दो दोस्त और एक महिला को गिरफ्तार किया है.

एसीपी एत्मादपुर पीयूष कांत ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के गांव खरका निवासी रामप्रेमी सिकरवार की बरहन के गांव कटका में ननिहाल है. रामप्रेमी ने गांव में भतीजे तेजवीर, राहुल समेत कई लोगों को ब्याज पर रुपए दे रखे थे. हर दो माह में ब्याज लेने के लिए रामप्रेमी मुरैना से आगरा आते थे.

इस माह भी 29 नवंबर को रामप्रेमी मुरैना से गांव कटका आए. इसके बाद रामप्रेमी लापता हो गए. जिस पर भतीजे तेजवीर ने लापता रामप्रेमी के बेटे अजीत को कॉल करके कहा कि पता नहीं तुम्हारे पिता कहां चले गए हैं. एक दिन पहले आए और अब उनका कुछ पता नहीं चल रहा है. उनका फोन भी बंद है.

एसीपी एत्मादपुर पीयूष कांत ने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने छानबीन शुरू की. जिसमें पुलिस ने गांव के कई लोगों से पूछताछ की. जिन लोगों ने रामप्रेमी से ब्याज पर रुपये लिए थे, उन्हें भी बुलाया गया. कर्जदार भतीजा तेजवीर खुद ही दूसरे कर्जदारों को बुलाकर लाया. बार-बार पुलिस के सामने जब अजीत रोने लगता तो तेजवीर उसे बार-बार समझाता. कहता था कि परेशान ना हो, पापा मिल जाएंगे.

एसीपी एत्मादपुर पीयूष कांत ने बताया कि पुलिस की छानबीन और पूछताछ में भतीजे तेजवीर की हरकतों से पुलिस को उस पर संदेह हुआ. उसका व्यवहार अटपटा हो गया था. जिस पर पुलिस ने रामप्रेमी और तेजवीर के मोबाइल की छानबीन के लिए सीडीआर और सर्विलांस की मदद ली.

जिसमें पता चला कि रामप्रेमी की आखिरी बार तेजवीर से ही बातचीत हुई थी. पुलिस ने इसी आधार पर तेजवीर को हिरासत में लिया और उससे कड़ाई से पूछताछ की. जिसमें तेजवीर टूट गया. उसने पूरी सच्चाई बताई. जिसे सुनकर पुलिस और रामप्रेमी के परिजन हैरान रह गए.

तेजवीर ने खुलासा किया कि उसने और उसके साथियों ने चाचा रामप्रेमी की हत्या की थी. जिस पर पुलिस ने भतीजे तेजवीर के साथ ही गांव के उसके दोस्त वीरेंद्र, विजय के साथ एक महिला को पकड़ लिया.

एसीपी एत्मादपुर पीयूष कांत ने बताया कि अभियुक्त तेजवीर और उसके साथियों का कहना है कि रामप्रेमी से उन्होंने रुपए उधार लिए थे. जिसके एवज में हर माह ब्याज की रकम उन्हें देते थे. गांव की एक महिला से चाचा रामप्रेमी के अवैध संबंध भी थे.

तेजवीर ने बताया कि उस महिला से मेरे भी अवैध संबंध थे. जिसकी वजह से ही वह अपने चाचा रामप्रेमी से रंजिश मानता था. इसके चलते ही उसने चाचा रामप्रेमी को फोन करके ब्याज के रुपए लेने के लिए बुलाया था. जब 29 नवंबर को रामप्रेमी सुबह करीब 11 बजे गांव पहुंचे तो उसने अपने कमरे में साथियों की मदद से गला दबाकर रामप्रेमी की हत्या कर दी.

पुलिस पूछताछ में अभियुक्त तेजवीर ने बताया कि चाचा रामप्रेमी की हत्या के बाद दिन में कमरे में ही शव को छिपा कर रखा. करीब 10 घंटे तक रामप्रेमी के बेटे और पुलिस को गुमराह किया. इसके बाद रात में गांव के बाहर खेत में शव दफना दिया. पुलिस ने रामप्रेमी का शव बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ेंःमेरठ में 2 बच्चों की मौत, तीसरे की हालत गंभीर, मां बोली- जंगली बेर खाने से बिगड़ी बेटों की तबीयत

ABOUT THE AUTHOR

...view details