चंडीगढ़: बॉलीवुड और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के बाद अब हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री अपनी अलग पहचान बना रही है. हरियाणा के अजय हुड्डा, सपना चौधरी, प्रांजल दहिया, एनडी कुंडू जैसे कई स्टार हैं. जिनके फैन लाखों की संख्या में हैं. ये हरियाणवी कलाकार इतने मशहूर हो चुके हैं कि उनके गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं. फैन बेसब्री से अपने स्टार कलाकारों के गानों का इंतजार करते हैं. फिलहाल अजय हुड्डा का अंकल गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. डीजे पर भी ये गाना लोगों की पहली पसंद बना हुआ है.
डीजे पर धमाल मचा रहा अंकल गाना: अंकल गाने में आरजू अजय हुड्डा को ताना मारती नजर आ रही हैं. हरियाणवी कलाकार आरजू अजय हुड्डा को अंकल बता रही हैं और खुद को 18 साल साल की बता रही हैं. इसी नोंकझोंक पर पूरा गाना फिल्माया गया है. इस गाने को अभी तक 39 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. वहीं साढ़े 750 से ज्यादा कमेंट कर लोगों ने अपना प्यार इन कलाकारों पर लुटाया है.
अजय हुड्डा ने लिखा है 'अंकल': 18 सितंबर 2024 को ये गाना केसरी रिकॉर्डर्स हरियाणवी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस गाने को 62 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अंकल नाम के इस गाने को सिंगर संदीप सुर्लिया और अंजली ने गाया है. अजय हुड्डा और आरजू ढिल्लों स्टारर इस गाने को खुद अजय हुड्डा ने लिखा है. गुलशन म्यूजिक ने गानों को म्यूजिक दिया है. जीत घनदास ने गाने को डायरेक्ट किया है. गाने का प्रोडक्शन JBDD Films ने किया है.