हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देश की सेवा करेंगे ऊना के ये जुड़वा भाई, पास किया अग्निवीर भर्ती का ग्राउंड टेस्ट - HP ARMY AGNIVEER RECRUITMENT

हमीरपुर के अणु में ऊना जिले के जुड़वा भाइयों ने थल सेना की अग्निवीर भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्ट क्लियर किया है.

HP ARMY AGNIVEER RECRUITMENT
कर्णवीर सिंह और तरणवीर सिंह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 23, 2025, 10:57 AM IST

हमीरपुर:ऊना जिले के दो जुड़वा भाई अब जल्द ही देश की सेवा के लिए खुद को समर्पित करेंगे. हमीरपुर में अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में थल सेना की अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट हो रहे हैं. फिजिकल टेस्ट के पांचवें दिन, बुधवार को दो जुड़वा भाई कर्णवीर सिंह और तरणवीर सिंह ने 1600 मीटर की दौड़ और अन्य ग्राउंड टेस्ट पास किए. दोनों जुड़वा भाइयों ने कड़ी मेहनत करते हुए अग्निवीर भर्ती के ग्राउंड टेस्ट पास किए.

इस अवसर पर कर्णवीर सिंह और तरणवीर सिंह ने बताया, "हम दोनों भाइयों ने एक साथ भर्ती की तैयारी की और ग्राउंड में एक साथ दौड़ और अन्य ग्राउंड टेस्ट को पास किया. निजी कॉलेज में फार्मेसी की पढ़ाई के साथ-साथ भर्ती की तैयारी शुरू की. पापा और मम्मी के सपने पर भारतीय सेना में जाने की प्रेरणा मिली. दादा भी भारतीय सेना में पूर्व सैनिक थे, जिनके सहयोग से भर्ती का ये अहम पड़ाव पार किया है."

ऊना के दो सगे भाइयों ने भी पास किया ग्राउंड टेस्ट

बता दें कि भर्ती रैली के जिला ऊना की तहसील हरोली के गांव बसाली के दो जुड़वा भाइयों कर्णवीर सिंह और तरणवीर सिंह ने 1600 मीटर की दौड़ और अन्य ग्राउंड टेस्ट पास किए हैं. इसके अलावा जिला ऊना की ही तहसील बंगाणा के गांव टांडा झिकला के दो सगे भाइयों संदीप कुमार और विपन कुमार ने भी सभी ग्राउंड टेस्ट क्लियर करते हुए मेडिकल परीक्षण के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

अग्निवीर भर्ती के लिए आए युवा (ETV Bharat)

इस मौके पर अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में थल सेना की अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट के पांचवें दिन, बुधवार को सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) मदनशील शर्मा ने 1600 मीटर दौड़ का शुभारंभ किया. इस अवसर पर थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी और अन्य सैन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:पुलिस भर्ती के आवेदक हो जाएं तैयार, ग्राउंड टेस्ट के लिए मंडी, बिलासपुर, कुल्लू, हमीरपुर व लाहौल के युवा जान लें ये शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details