हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में बेखौफ हुए अपराधी, पेट्रोल पंप कर्मचारियों को कमरे में किया बंद, 25 हजार नगदी ले उड़े - UNA PETROL PUMP THEFT CASE

ऊना में चोरों ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों को एक कमरे में बंद किया और दूसरे कमरे का ताला तोड़कर नकदी ले उड़े.

ऊना पेट्रोल पंप पर चोरी मामला
ऊना पेट्रोल पंप पर चोरी मामला (FILE)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 4, 2025, 10:43 PM IST

ऊना:हिमाचल प्रदेश के ऊना में इन दिनों अपराधियों और बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला ऊना जिले के सीमांत गांव पूबोवाल का है, जहां एक पेट्रोल पंप पर आधी रात चोरी की घटना सामने आई है. जहां बदमाशों ने पहले पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को एक कमरे में बंद किया और फिर दूसरे कमरे का ताला तोड़कर नकदी उड़ा ले गए. पुलिस में इस घटना को लेकर पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले हरमनजोत सिंह ने बताया कि वह अपने साथी गुरप्रताप सिंह के साथ रोजाना की तरह फिलिंग स्टेशन पर काम खत्म करने के बाद स्टेशन को बंद करके कार्यालय के साथ लगते कमरे में सो गया. अगली सुबह जब वह उठे तो उन्होंने अपने आप को कमरे में बंद पाया. कुछ देर में पेट्रोल पंप पर एक व्यक्ति फ्यूल डलवाने के लिए वाहन लेकर पहुंचा, जिसे आवाज देकर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने अपने कमरे की कुंडी खुलवाई.

बाहर निकले पंप कर्मचारियों के होश उस वक्त फाख्ता हो गए, जब उन्होंने कार्यालय का दरवाजा खुला पाया. अंदर चेक करने पर उन्होंने देखा कि पेट्रोल पंप के कार्यालय में रखी 25,000 रुपये की नकदी चोरी की जा चुकी थी. उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी पेट्रोल पंप के मालिकों को दी और पुलिस को भी सूचित किया गया. हालांकि, पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर उन्हें पता चला की शुक्रवार की रात 12:00 बजे अज्ञात लोगों ने उनके कमरे की कुंडी लगाई और साथ के कमरे का ताला तोड़ वहां से नकदी को चोरी कर लिया.

डीएसपी हरोली मोहन रावत ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पुलिस घटना के संबंध में केस रजिस्टर कर लिया है. मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:सड़क किनारे मिली नवजात बच्ची, पुलिस जांच में जुटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details