ऊना:हिमाचल प्रदेश के ऊना में इन दिनों अपराधियों और बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला ऊना जिले के सीमांत गांव पूबोवाल का है, जहां एक पेट्रोल पंप पर आधी रात चोरी की घटना सामने आई है. जहां बदमाशों ने पहले पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को एक कमरे में बंद किया और फिर दूसरे कमरे का ताला तोड़कर नकदी उड़ा ले गए. पुलिस में इस घटना को लेकर पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पेट्रोल पंप पर काम करने वाले हरमनजोत सिंह ने बताया कि वह अपने साथी गुरप्रताप सिंह के साथ रोजाना की तरह फिलिंग स्टेशन पर काम खत्म करने के बाद स्टेशन को बंद करके कार्यालय के साथ लगते कमरे में सो गया. अगली सुबह जब वह उठे तो उन्होंने अपने आप को कमरे में बंद पाया. कुछ देर में पेट्रोल पंप पर एक व्यक्ति फ्यूल डलवाने के लिए वाहन लेकर पहुंचा, जिसे आवाज देकर पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने अपने कमरे की कुंडी खुलवाई.