ऊना:उपमंडल अंब स्थित चुरूडू रेलवे स्टेशन में जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 31 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान कांगड़ा के देहरा निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है. रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है.
घटना के संबंध में युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार (10 अप्रैल) की देर रात पंकज हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर चुरूडू रेलवे स्टेशन पहुंचा. वहीं जनशताब्दी एक्सप्रेस को क्रॉसिंग देने के लिए विपरीत दिशा से आ रही हिमाचल एक्सप्रेस को रोका गया.
इसी दौरान पंकज ट्रेन से उतरकर प्लेटफार्म की बजाय दूसरे रेलवे ट्रैक की तरफ उतर गया. इसी दौरान नई दिल्ली से आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. हादसे के दौरान पंकज के सिर व पैर पर गंभीर चोट लग गई थी. जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया.