उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उमेश पाल हत्याकांड; माफिया अतीक अहमद के दो बेटों समेत 15 पर लगा गैंगस्टर एक्ट

Prayagraj News: प्रयागराज में जयंतीपुर में सरेआम सड़क पर बम और गोलियां बरसाकर 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी.

Etv Bharat
उमेश पाल पर गोली और बम बरसाने की सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

प्रयागराज: फरवरी 2023 में हुए उमेश पाल ट्रिपल मर्डर केस की साजिश रचने से लेकर अंजाम देने तक के आरोपियों पर प्रयागराज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगाया है. पुलिस रिपोर्ट के आधार पर माफिया अतीक अहमद के दो बेटों के साथ ही कुल 15 लोगों पर गैंगस्टर लगाया गया है. अब इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई करेगी.

उमेश पाल ट्रिपल मर्डर की साजिश रचने से लेकर उसे अंजाम देने तक के इन सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई धूमनगंज थाने की रिपोर्ट के आधार पर की गई है. प्रयागराज में धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर इलाके में फिल्मी अंदाज में सरेआम सड़क पर बम और गोलियां बरसाकर 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में लगे दो पुलिस वालों की हत्या कर दी गई थी.

इसके बाद घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों की पहचान हो गई. वारदात को अंजाम देने वाले चार शूटरों की पुलिस और एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो चुकी है जबकि 5-5 लाख के तीन इनामी शूटर अभी भी फरार चल रहे हैं. उनके साथ ही गैंग से जुड़ी तीन महिलाएं भी फरार चल रही हैं, जिसमें शाइस्ता परवीन पर 50 हजार और जैनब फातिमा व आयशा नूरी के ऊपर 25-25 हजार का इनाम घोषित है.

पुलिस रिपोर्ट में क्या कहा गया:उमेश पाल मर्डर केस के आरोपियों के खिलाफ धूमनगंज पुलिस ने उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने की संस्तुति की थी. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस गिरोह से जुड़े लोगों ने साजिश के तहत सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है, जिसके बाद सभी अभियुक्तों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ था.

पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक ये गैंग सक्रिय बदमाशों का एक संगठित गिरोह है, जिसका लीडर माफिया अतीक अहमद के दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद है. सरगना अली अहमद अपने सक्रिय सदस्यों के साथ मिलकर हत्या, जमीन पर अवैध कब्जा करने, अपहरण, फिरौती मांगने और रंगदारी वसूलने के साथ ही मारपीट धमकी देने जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देता रहा है. गिरोह ने ही 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल की हत्या की थी जिसमें दो पुलिस वाले भी मारे गए थे.

किन-किन पर हुई गैंगस्टर की कार्रवाई:माफिया अतीक अहमद के गैंग के खिलाफ प्रयागराज पुलिस निरन्तर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को धूमनगंज थाने की पुलिस द्वारा माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. इसके साथ ही पुलिस ने उसके गैंग से जुड़े कुल 15 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है.

गैंग में अली अहमद के साथ ही उसके बड़े भाई उमर और उसके अलावा 13 और लोगों के नाम भी दर्ज हैं. अली के साथ ही उसके गैंग के जिन मेम्बर्स पर गैंगस्टर लगाया गया है, उनमें अली अहमद (गैंग लीडर), उमर अहमद, कैस अहमद, राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला, मोहम्मद अरशद कटरा, नियाज अहमद, इकबाल अहमद उर्फ मोहम्मद सजर, शारुक उर्फ शाहरुख, खान सौलत हनीफ (वकील), विजय मिश्रा (वकील), अखलाक अहमद, सदाकत खान, गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर का नाम शामिल है.

ये भी पढ़ेंःअतीक अहमद के बेटे उमर को CBI कोर्ट से मिली जमानत, फिर भी नहीं आ पाएगा जेल से बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details