प्रयागराज: फरवरी 2023 में हुए उमेश पाल ट्रिपल मर्डर केस की साजिश रचने से लेकर अंजाम देने तक के आरोपियों पर प्रयागराज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट लगाया है. पुलिस रिपोर्ट के आधार पर माफिया अतीक अहमद के दो बेटों के साथ ही कुल 15 लोगों पर गैंगस्टर लगाया गया है. अब इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई करेगी.
उमेश पाल ट्रिपल मर्डर की साजिश रचने से लेकर उसे अंजाम देने तक के इन सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई धूमनगंज थाने की रिपोर्ट के आधार पर की गई है. प्रयागराज में धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर इलाके में फिल्मी अंदाज में सरेआम सड़क पर बम और गोलियां बरसाकर 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में लगे दो पुलिस वालों की हत्या कर दी गई थी.
इसके बाद घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों की पहचान हो गई. वारदात को अंजाम देने वाले चार शूटरों की पुलिस और एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो चुकी है जबकि 5-5 लाख के तीन इनामी शूटर अभी भी फरार चल रहे हैं. उनके साथ ही गैंग से जुड़ी तीन महिलाएं भी फरार चल रही हैं, जिसमें शाइस्ता परवीन पर 50 हजार और जैनब फातिमा व आयशा नूरी के ऊपर 25-25 हजार का इनाम घोषित है.
पुलिस रिपोर्ट में क्या कहा गया:उमेश पाल मर्डर केस के आरोपियों के खिलाफ धूमनगंज पुलिस ने उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करने की संस्तुति की थी. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस गिरोह से जुड़े लोगों ने साजिश के तहत सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है, जिसके बाद सभी अभियुक्तों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ था.