मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश के मौसम में शावकों का दिखा अनोखा अंदाज, वीडियो देख आप भी हो जाएंगे रोमांचित - UMARIA TIGER HAVING water FUN - UMARIA TIGER HAVING WATER FUN

उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के एक तालाब में मस्ती करते शावकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग रोमांचित हो रहे हैं और जमकर शेयर कर रहे हैं.

UMARIA CUBS HAVING FUN POND
पानी में मस्ती करते नजर आए शावक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 10:58 PM IST

उमरिया। बाघ के शावकों का पानी में मस्ती करते हुए वीडियो सामने आया है. बारिश के मौसम में दो शावक पानी में खेलते नजर आ रहे हैं. शावकों का ये अंदाज लोगों का मन मोह रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग रोमांचित हो रहा हैं. साथ ही वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं. अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

तालाब में अटखेलियां करते नजर आए शावक (ETV Bharat)

पानी में बाघ और शावकों की मस्ती

सोशल मीडिया में इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दो शावक पानी में अठखेलियां कर रहे हैं और एक दूसरे के साथ मस्ती कर रहे हैं. कुछ देर के बाद ये शावक अपनी मां के पास भग जाते हैं. ये दृश्य लोगों का मन मोह रहा है. टाइगर रिजर्व प्रबंधन का कहना है कि "ये वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तालाब में पानी भरा हुआ है और बाघिन अपने परिवार के साथ वहां प्यास बुझाने के लिए आई हुई है.

शावकों का ये अंदाज देखने लायक

पानी पीने के बाद शावकों को गर्मी लगी और वो तालाब के अंदर घुस गए. इसके बाद वो दोनों एक दूसरे के साथ पानी में मस्ती करने लगे. पानी में दोनों का एक दूसरे के साथ अटखेलियां करने लगे. बाघों की ये मस्ती लोगों को खूब पसंद आ रही है. शावकों का मस्ती करते हुए किसी पर्यटक ने वीडियो बना लिया और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यहां पढ़ें...

अब बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में नाइट सफारी का मजा, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर के वीडियो ने मचाया धमाल

बांधवगढ़ के टाइगर की अब मुकुंदपुर सफारी में गूंजेगी दहाड़, नेशनल पार्क के पास गांवों में मचा रहा था आतंक

बाघों के दीदार के लिए प्रसिद्ध है बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों के लिए प्रसिद्ध है. ऐसा माना जाता है कि अगर बाघ का दीदार करना है, तो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व आइए, क्योंकि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आसानी व सरलता से बाघ के दीदार हो जाते हैं. इसके लिए पर्यटकों को परेशान नहीं होना पड़ता है, क्योंकि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बहुतायत में बाघ बाघिन और शावक पाए जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details