उमरिया: जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में नाइट सफारी के लिए जा रहे विदेशी पर्यटकों की गाड़ी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते इनोवा गाड़ी जलकर राख हो गई. हालांकि पर्यटक और चालक समय रहते गाड़ी से कूदने में कामयाब रहे. यह घटना शनिवार रात को हुई है.
शार्ट सर्किट से लगी आग
दरअसल, शनिवार की रात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 2 विदेशी पर्यटक नाइट सफारी के लिए ऑफलाइन बुकिंग कराने ताला जा रहे थे. हालांकि ताला मोड़ पर पहुंचते ही गाड़ी में शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. कार कुछ ही देर में जलकर राख हो गई. दो विदेशी पर्यटक पतौर स्थित एक रिसॉर्ट में ठहरे हुए थे.