ETV Bharat / state

काली चाय बनी काल? 3 साल की बच्ची की मौत, पूरे परिवार ने पकड़ा बिस्तर - RATLAM GIRL DIED FROM TEA

रतलाम में काली चाय पीने से एक परिवार के 6 सदस्यों की बिगड़ी तबीयत. इलाज के दौरान 3 साल की मासूम बच्ची की मौत.

RATLAM GIRL DIED AFTER DRINK TEA
ब्लैक टी पीने से 3 साल की मासूम की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 21, 2025, 2:19 PM IST

रतलाम: पीपलीपाड़ा गांव में एक परिवार के लिए काली चाय जानलेवा साबित हुई है. दावा है कि परिवार के 6 सदस्य चाय पीने के बाद बीमार पड़ गए, सभी को उल्टी दस्त और चक्कर आने लगे. आनन-फानन में उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया, लेकिन सुधार होने की बजाय उनकी हालत और बिगड़ गई. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां सभी का इलाज जारी है. इसमें से एक 3 वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल, रावटी थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

चाय पीने के बाद मासूम की मौत?

रतलाम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने इस मामले में फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई है. मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. प्रदीप मिश्रा ने बताया, " घर के सभी सदस्य काली चाय पीने के बाद बीमार हो गए. सभी की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें रावटी के शासकीय अस्पताल लाया गया. स्थिति गंभीर होने के बाद उन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. उपचार के दौरान 3 वर्षीय बालिका प्रियंका की मौत हो गई. परिवार के अन्य सदस्यों का उपचार जारी है."

चाय पीने से परिवार के 6 लोगों की बिगड़ी तबीयत (ETV Bharat)

फूड प्वाइजनिंग बनी मौत की वजह?

जानकारी के अनुसार घर की बुजुर्ग महिला बेरमबाई ने दूध उपलब्ध नहीं होने पर काली चाय बनाई और घर के सभी सदस्यों को दी थी. इसके बाद बुजुर्ग महिला समेत घर के सभी 6 सदस्यों की एकसाथ तबीयत बिगड़ गई. रतलाम मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. प्रदीप मिश्रा ने बताया, " बच्ची की मौत का शुरुआती कारण फूड प्वाइजनिंग लग रहा है. वास्तविक कारण पीएम रिपोर्ट और विसरा रिपोर्ट (पोस्टमार्टम के बाद मिलने वाली एक रिपोर्ट होती है) मिलने के बाद ही पता चल सकेगा."

रतलाम: पीपलीपाड़ा गांव में एक परिवार के लिए काली चाय जानलेवा साबित हुई है. दावा है कि परिवार के 6 सदस्य चाय पीने के बाद बीमार पड़ गए, सभी को उल्टी दस्त और चक्कर आने लगे. आनन-फानन में उन्हें सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया, लेकिन सुधार होने की बजाय उनकी हालत और बिगड़ गई. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां सभी का इलाज जारी है. इसमें से एक 3 वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल, रावटी थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

चाय पीने के बाद मासूम की मौत?

रतलाम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने इस मामले में फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई है. मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. प्रदीप मिश्रा ने बताया, " घर के सभी सदस्य काली चाय पीने के बाद बीमार हो गए. सभी की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें रावटी के शासकीय अस्पताल लाया गया. स्थिति गंभीर होने के बाद उन्हें रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. उपचार के दौरान 3 वर्षीय बालिका प्रियंका की मौत हो गई. परिवार के अन्य सदस्यों का उपचार जारी है."

चाय पीने से परिवार के 6 लोगों की बिगड़ी तबीयत (ETV Bharat)

फूड प्वाइजनिंग बनी मौत की वजह?

जानकारी के अनुसार घर की बुजुर्ग महिला बेरमबाई ने दूध उपलब्ध नहीं होने पर काली चाय बनाई और घर के सभी सदस्यों को दी थी. इसके बाद बुजुर्ग महिला समेत घर के सभी 6 सदस्यों की एकसाथ तबीयत बिगड़ गई. रतलाम मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. प्रदीप मिश्रा ने बताया, " बच्ची की मौत का शुरुआती कारण फूड प्वाइजनिंग लग रहा है. वास्तविक कारण पीएम रिपोर्ट और विसरा रिपोर्ट (पोस्टमार्टम के बाद मिलने वाली एक रिपोर्ट होती है) मिलने के बाद ही पता चल सकेगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.