मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां-बेटे का प्यार किसी का भी मन मोह लेगा, बांधवगढ़ की ये अठखेलियां कर देंगी रोमांचित - BANDHAVGARH FUN VIDEO TIGRESS CUB

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ और शावक की मस्ती का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें दोनों जमकर मस्ती करते हुए देखे जा सकते हैं.

BANDHAVGARH FUN VIDEO TIGRESS CUB
बाघिन की मस्ती का वीडियो (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 18, 2025, 2:38 PM IST

उमरिया: उमरिया जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों के लिए अपनी खास पहचान रखता है और यहां बड़ी आसानी से पर्यटकों को बाघों का दीदार हो जाता है. यहां काफी संख्या में पर्यटक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हर साल पहुंचते हैं. कोई भी महीना हो, कोई भी सीजन हो पर्यटकों का तांता लगा रहता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर बांधवगढ़ का ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है.

बाघिन की मस्ती का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 2 बाघ नजर आ रहे हैं और दोनों मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. जिस तरह से मस्ती कर रहे हैं उसे देखकर यही अंदाजा लग रहा है कि दोनों अठखेलियां कर रहे हैं, आपस में प्रेम कर रहे हैं. इनकी एक ही टेरिटरी है. यह वीडियो बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का बताया जा रहा है. इस वीडियो को किसी पर्यटक ने बनाया और फिर वायरल कर दिया. बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में अक्सर ही बाघों के बीच मस्ती करते हुए ऐसे वीडियो आते रहते हैं. इस वीडियो को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

बाघों की मस्ती (ETV Bharat)
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया (ETV Bharat)

बाघिन और शावक के बारे में जानिए

इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि इस वीडियो में कटीबाह नाम की बाघिन अपने शावक के साथ मस्ती करते नजर आ रही है. कटीबाह बाघिन 7 साल की है और इसका इलाका पनपथा बफर और खेतौली कोर क्षेत्र तक पूरा फैला हुआ है. जिस बाघ शावक के साथ ये बाघिन अठखेलियां कर रही है वह लगभग 2 साल का शावक है. कटिबाह बाघिन के कुल 3 शावक हैं लेकिन इस वीडियो में अभी एक ही शावक नजर आ रहा है.

कटीबाह बाघिन और शावक की मस्ती (ETV Bharat)
बाघ और शावक की मस्ती का वीडियो (ETV Bharat)

अक्सर ही पर्यटक बनाते हैं वीडियो

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में काफी संख्या में पर्यटक बाघों के दीदार के लिए पहुंचते हैं और अक्सर ही इस तरह के नजारों को अपने कैमरे में कैद करते हैं. कई पर्यटक ऐसे वीडियो को वायरल कर देते हैं जिससे दूसरे लोग भी बाघों के इस दीदार को देखकर आनंद उठाते हैं. इस वीडियो को भी देखकर लोग रोमांचित हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details