भोपाल।मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री इन दिनों हिमालय की गोद में हैं. वह नमामि गंगे अभियान के तहत हिमालय में काफी दिनों से प्रवास पर हैं. बुधवार को जब उन्हें सूचना मिली कि उनकी भतीजी नित्या सिंह ने स्कॉटलैंड स्थित यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री मिली तो वह खुशी से उछल पड़ी. इसके बाद उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों का मुंह मीठा किया. उमाभारती ने बताया कि उनकी भतीजी नित्या सिंह बहुत होनहार है. शुरू से ही पढ़ाई में वह मेधावी रही है.
सोशल मीडिया पर उमाभारती ने क्या लिखा
अपनी भतीजी की सफलता पर पूर्व सीएम उमाभारती ने अपने X हैंडल पर और फेसबुक पर लिखा "स्कॉटलैंड में स्थित इंग्लैंड के विश्वप्रसिद्ध विश्वविद्यालय सेंट एंड्रयूज से नित्या सिंह को ग्रेजुएशन की डिग्री मिल गई. इस वीडियो में आप जो आवाज जोर से सुन रहे हैं वह नील माधव सिंह की है, जोकि अपनी बड़ी बहन के इस ग्रेजुएशन समारोह में वहीं मौजूद है. इस क्षण में मैं परम संतुष्ट हूं. नित्या के स्वर्गीय माता-पिता नित्या जैसी बेटी को जन्म देने के लिए आज गौरवान्वित हो रहे होंगे."
ALSO READ: |