मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यूक्रेनी महिला को रशियन बताकर होटल में करवाता था ये काम, मैनेजर और एक कर्मचारी गिरफ्तार - UKRAIN WOMAN IN GWALIOR HOTEL

शहर के एक होटल को विदेशी महिला को बिना जानकारी ठहराना भारी पड़ गया है.

GWALIOR MYSTERIOUS WOMAN
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 7:56 AM IST

ग्वालियर : शहर के सिरोल चौराहे पर स्थित होटल साक्षी में पुलिस को कुछ संदिग्ध गतिविधि होने की सूचना मिली थी. पुलिस को पता चला कि होटल में लंबे वक्त से एक विदेशी महिला रुकी हुई है, जिसके बाद पुलिस ने होटल में दबिश दी तो पुलिस को होटल रूम में यूक्रेन की महिला मिली, जिसे रशियन डांसर बताकर जबरन होटल में रोका गया था.

मैनेजर और एक कर्मचारी गिरफ्तार

पुलिस ने होटल में विदेशी महिला से पूछाताछ के बाद होटल के मैनेजर और एक कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दरअसल, होटल मैनेजर ने पुलिस को बिना जानकारी दिए लंबे समय से विदेशी महिला को होटल पर रोक रहा था. पुलिस के मुताबिक होटल मैनेजर ने विदेशी महिला को रोकने संबंधित जानकारी फॉर्म सी में न देने पर विदेशी विषयक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मैनेजर और एक कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है.

सिरोल थाना क्षेत्र की घटना (Etv Bharat)

रशियन डांसर बताकर बुलाया था

पुलिस के मुताबिक महिला को होटल में रशियन बताकर डांस के लिए बुलाया गया था, और कथित तौर पर उससे होटल में डांस कराया जाता था. कुछ समय बाद विदेशी महिला का पासपोर्ट भी होटल संचालक ने जबरन अपने पास रख लिया था. कुछ दिनों तक विदेशी महिला होटल में बंधक रही थी. पुलिस ने महिला को होटल से मुक्त कराया र उसे पासपोर्ट वीजा दिलाकर वापस दिल्ली भेजा दिया है.

यह भी पढ़ें-

इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने कहा, '' होटल संचालकों को स्पष्ट निर्देश हैं कि उन्हें अपने होटल में किसी विदेशी के ठहरने पर उसकी जानकारी संबंधित पुलिस थाने को देना होती है लेकिन इस केस में ऐसा नहीं किया गया था. इसलिए होटल मैनेजर और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. होटल स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details