अल्मोड़ा: अल्मोड़ा लोक सभा सीट पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की प्रत्याशी को उत्तराखंड क्रांति दल ने समर्थन दिया है. यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह एरी ने अल्मोड़ा में उत्तराखंड परिर्वतन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी की ओर से बुलाई गई पत्रकार वार्ता में उपपा की प्रत्याशी को कर्मठ एवं जुझारू प्रत्याशी बताते हुए समर्थन किए जाने की घोषणा की है.
लाेक सभा चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह एरी ने कहा इस चुनाव में हमने अपना प्रत्याशी खड़ा किया था, लेकिन, चुनाव आयोग एवं प्रशासन की खामियों की वजह से उसे निर्दलीय प्रत्याशी घोषित कर दिया गया. जिसके बाद निर्णय लिया गया कि अब चुनाव लड़ने से कोई फायदा नहीं है. पार्टी ने फैसला किया कि अल्मोड़ा सीट पर जो क्षेत्रीय ताकत है उसके प्रत्याशी को समर्थन दिया जाएगा. उन्होंने कहा राष्ट्रीय दलों की कार्यप्रणाली में क्षेत्रियता और उसकी अस्मिता को खत्म करने वाली रही हैं. पहले कांग्रेस करती थी आज भाजपा यह कर रही है. ऐसी स्थिति में सभी क्षेत्रीय ताकतों का एकजुट होना और क्षेत्रीय अस्मिता की रक्षा के लिए मुहिम चलाना आवश्यक हो गया है.