पौड़ी: उत्तराखंड क्रांति दल की संस्कृति बचाओ यात्रा पौड़ी पहुंची. इससे पहले देवप्रयाग में बदरीनाथ धाम तीर्थ पुरोहित समाज से लिव इन रिलेशनशिप कानून के खिलाफ आगे आने का आह्वान किया. कहा कि सरकार यूसीसी लाकर देवभूमि की संस्कृति से खिलवाड़ कर रही है.
यूसीसी 'लिव-इन रिलेशनशिप' प्रावधान पर यूकेडी मुखर, धामी सरकार पर साधा निशाना - UCC LIVE IN RELATIONSHIP
उत्तराखंड में लिव-इन रिलेशनशिप' के प्रावधानों को चुनौती मिल रही है. यूकेडी लिव इन रिलेशनशिप को लेकर सरकार पर हमलावर है.
![यूसीसी 'लिव-इन रिलेशनशिप' प्रावधान पर यूकेडी मुखर, धामी सरकार पर साधा निशाना Uttarakhand Kranti Dal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14-02-2025/1200-675-23540329-thumbnail-16x9-pic-n.jpg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 14, 2025, 8:48 AM IST
लिव इन रिलेशनशिप का विरोध:पौड़ी में यात्रा संयोजक राजेंद्र बिष्ट ने धामी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप को बढ़ावा देकर सरकार पाश्चात्य संस्कृति को देवभूमि पर थोपना चाहती है. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि एक वर्ष उत्तराखंड में निवास करने वाले व्यक्ति को स्थायी निवासी घोषित करने का कानून राज्य के युवाओं के साथ धोखा है. इससे बाहरी लोग भी सरकारी नौकरियों में हिस्सेदारी हासिल कर लेंगे, जो राज्य के युवाओं के लिए नुकसानदायक होगा. राजेंद्र बिष्ट ने इस कानून का विरोध करने की अपील की है.
देवभूमि की सांस्कृतिक पहचान पर नकारात्मक प्रभाव:राजेंद्र बिष्ट ने कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप कानून से समाज की मर्यादाएं समाप्त हो जाएंगी और यह देवभूमि की सांस्कृतिक पहचान पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा. इसी दौरान केंद्रीय प्रवक्ता आशुतोष नेगी ने नदियों के किनारे हो रहे अवैध निर्माण पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि गंगा नदी के किनारे अवैध रूप से बने होटल और रिजॉर्ट नदी को प्रदूषित कर रहे हैं. उन्होंने मांग की है कि गंगा नदी के 200 मीटर के दायरे में बने इन अवैध निर्माणों पर तत्काल कार्रवाई की जाए. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) मुखर होकर विरोध करेगी.
पढ़ें-यूसीसी 'लिव-इन रिलेशनशिप' प्रावधान मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई, सरकार को 6 हफ्ते में देना होगा जवाब