उज्जैन:चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है. लोगों को पूरा विश्वास है कि भारत अच्छा प्रदर्शन कर पाकिस्तान को हराएगा. इसी क्रम में मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित प्रसिद्ध बगलामुखी माता मंदिर में भारतीय टीम की जीत के लिए विशेष हवन और मिर्ची यज्ञ किया जा रहा है.
वहीं, बड़वानी जिला मुख्यालय के इंद्रजीत छात्रवास में क्रिकेट प्रेमियों ने मैच शुरू होते ही भगवान के साथ खिलाड़ियों की फोटो रखकर आरती उतारकर पूजा-अर्चना करने के साथ ही टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना की.
टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष यज्ञ (ETV Bharat) टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष यज्ञ
महंत महावीर नाथने बताया "माता बगलामुखी को प्रसन्न करने के लिए इस हवन में लाल मिर्च, हल्दी, सरसों, नारियल और अन्य विशेष सामग्री अर्पित की जा रही है. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि देश के सम्मान से जुड़ा होता है. इसलिए टीम इंडिया की जीत के लिए यह विशेष यज्ञ किया जा रहा है."
टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष अनुष्ठान (ETV Bharat) खिलाड़ियों के मनोबल ऊंचा करने विशेष यज्ञ
गादीपति महंत जोगी पीर रामनाथ जी महाराज ने भी इस अनुष्ठान की महत्ता बताते हुए कहा कि "शत्रु पर विजय प्राप्ति के लिए इस तरह के यज्ञ किए जाते हैं. हमने माता बगलामुखी से भारत की शानदार जीत की प्रार्थना की है, ताकि चैंपियंस ट्रॉफी पर टीम इंडिया का कब्जा हो."
टीम इंडिया की जीत के लिए ईश्वर से प्रार्थना (ETV Bharat) यह विशेष पूजन और यज्ञ भारत की जीत को सुनिश्चित करने और खिलाड़ियों के मनोबल को ऊंचा करने के उद्देश्य से किया जा रहा है. मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों इस अनुष्ठान में भाग लेकर टीम इंडिया के विजयी होने की कामना कर रहे है.
खिलाड़ियों के फोटो का उतारी आरती
टीम इंडिया की जीत के लिए बड़वानी जिला मुख्यालय के इंद्रजीत छात्रवास में क्रिकेट प्रेमियों ने मैच शुरू होते ही भगवान के साथ खिलाड़ियों की फोटो रखकर आरती उतारकर पूजा-अर्चना की. सभी ने टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना की. इस दौरान बड़ी संख्या में छात्रवास में उपस्थित छात्र मौजूद रहे. छात्र बादल गिरासे ने कहा कि "क्रिकेट भारत में केवल एक खेल नहीं बल्कि एक भावना है. छात्रावास में हमनें स्पेशल भारत-पाकिस्तान मैच के लिए टीवी लगाई और सभी छात्र मैच का आनंद ले रहे हैं."
पाकिस्तान ने दिया 242 का टारगेट
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मैच खेला जा रहा है. जिसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 241 रन बनाया. जिसके बाद भारत बल्लेबाजी करने उतरी है. भारत को जीत के लिए 242 रन बनाने होंगे.