मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन की आशिता ऑस्ट्रेलिया में करेगी डाटा साइंस की पढ़ाई, सरकार की छात्रवृत्ति योजना में चयन - ashita select scholarship scheme

Ujjain student Ashita Malviya : उज्जैन की छात्रा आशिता मालवीय ऑस्ट्रेलिया में डाटा साइंस की पढ़ाई करेगी. राज्य सरकार की छात्रवृत्ति योजना के तहत उसका चयन हुआ है.

ujjain student ashita malviya study data science Australia
उज्जैन की आशिता ऑस्ट्रेलिया में करेगी डाटा साइंस की पढ़ाई

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 14, 2024, 4:14 PM IST

उज्जैन की आशिता ऑस्ट्रेलिया में करेगी डाटा साइंस की पढ़ाई

उज्जैन।शहर के मक्सी रोड की रहने वाली आशिता मालवीय मध्य प्रदेश शासन की योजना के अंतर्गत आस्ट्रेलिया में जाकर डांटा साइंस का कोर्स पूरा करेगी. आशिता का कहना है कि उज्जैन के साथ ही इंदौर में भी डाटा साइंस के लिए कोर्स नहीं होने से विदेश जाकर पढ़ाई करने का निश्चय किया है. इसमें ₹60 लाख से अधिक का खर्चा आएगा. राज्य सरकार की योजना में आशिता का चयन हुआ, जिससे उसका सपना साकार हो गया.

मध्यम आय वर्ग के कारण विदेश में पढ़ाई संभव नहीं थी

आशिता मालवीय अब आस्ट्रेलिया जाने के लिए बहुत उत्सुक हैं. पासपोर्ट, वीजा, टिकट सब कुछ तैयार है. वह 22 फरवरी के पहले दिल्ली पहंचकर सारी औपचारिकता पूरी करेंगी. फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगी. आशिता का कहना है कि विदेश जाकर पढ़ाई करने का प्लान काफी दिन से बनाया है. आशिता का परिवार संयुक्त है. घर में माता सुनीता मालवीय सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं. पिता प्रकाश मालवीय प्रायवेट जॉब में हैं. मध्यम आय वर्ग के के कारण उसका विदेश जाना संभव नहीं था. लेकिन सरकार की योजना से उसे अवसर मिला है.

ये खबरें भी पढ़ें...

बीसीए में आशिता की 42 वीं यूनिवर्सिटी रैंक

आशिता ने वर्ष 2022 में बीसीए की शिक्षा ग्रहण की. एमपीपीएससी की तैयारी के दौरान ही मध्यप्रदेश शासन के अनुसूचित जाति विकास विभाग के माध्यम से विदेश में उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति योजना का लाभ उसे मिला है. यूनिवर्सिटी रैंकिग में 42वें नंबर पर आशिता आई है. विदेश में पढ़ाई के लिए उसने राज्य सरकार की योजना के लिए सितंबर 2023 में भोपाल में इंटरव्यू दिया था. इसके बाद सूचना मिली कि उनका चयन योजना के तहत ऑस्ट्रेलिया की मोनाष यूनिवर्सिटी के लिए हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details