उज्जैन।शहर के मक्सी रोड की रहने वाली आशिता मालवीय मध्य प्रदेश शासन की योजना के अंतर्गत आस्ट्रेलिया में जाकर डांटा साइंस का कोर्स पूरा करेगी. आशिता का कहना है कि उज्जैन के साथ ही इंदौर में भी डाटा साइंस के लिए कोर्स नहीं होने से विदेश जाकर पढ़ाई करने का निश्चय किया है. इसमें ₹60 लाख से अधिक का खर्चा आएगा. राज्य सरकार की योजना में आशिता का चयन हुआ, जिससे उसका सपना साकार हो गया.
मध्यम आय वर्ग के कारण विदेश में पढ़ाई संभव नहीं थी
आशिता मालवीय अब आस्ट्रेलिया जाने के लिए बहुत उत्सुक हैं. पासपोर्ट, वीजा, टिकट सब कुछ तैयार है. वह 22 फरवरी के पहले दिल्ली पहंचकर सारी औपचारिकता पूरी करेंगी. फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगी. आशिता का कहना है कि विदेश जाकर पढ़ाई करने का प्लान काफी दिन से बनाया है. आशिता का परिवार संयुक्त है. घर में माता सुनीता मालवीय सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं. पिता प्रकाश मालवीय प्रायवेट जॉब में हैं. मध्यम आय वर्ग के के कारण उसका विदेश जाना संभव नहीं था. लेकिन सरकार की योजना से उसे अवसर मिला है.