उज्जैन।गुरुवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो गए हैं. इसके साथ ही उज्जैन में विभिन्न स्थानों पर गरबा पंडाल सजकर तैयार हो चुके हैं. आयोजकों ने इस बार सुरक्षा के मद्देनजर गरबा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया है. साथ ही, महिलाओं और युवतियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से तलवार और लाठी के साथ गरबा सिखाया जा रहा है. इस प्रकार आज से युवतियां तलवार व लाठी लेकर गरबा करती नजर आएंगी.
आधार कार्ड या कोई और आईकार्ड दिखाना आवश्यक
उज्जैन के प्रसिद्ध कालिदास अकादमी में न्यू नवरंग सांस्कृतिक संस्था द्वारा आयोजित गरबा कार्यक्रम में आधार कार्ड दिखाकर ही प्रवेश की अनुमति होगी. संस्था के अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा, "इस बार गरबा विशेष और अनूठे होंगे, इसलिए हम सभी से निवेदन करते हैं कि आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र साथ लाएं, ताकि प्रवेश के समय किसी असुविधा का सामना न करना पड़े. अगर तिलक लगाकर आएंगे तो और भी अच्छा रहेगा.".
ये खबरें भी पढ़ें... |