उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में 658 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. उन्होंने कार्तिक मेला ग्राउंड में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लिया और विभिन्न सड़क परियोजनाओं के विकास की शुरुआत की. यहां चार हेलीपैड भी बनाए जा रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, ''उज्जैन को आगामी सिंहस्थ मेले के लिए तैयार किया जा रहा है, जिससे महाकाल मंदिर और अन्य स्थानों तक पहुंचने में नागरिकों को सुविधा हो.''
मध्य प्रदेश को नंबर वन बनाना उद्देश्य
मुख्यमंत्री ने उज्जैन के चारों ओर सड़कों के विकास की घोषणा की और कार्तिक मेला ग्राउंड के पास हेलीपैड निर्माण की जानकारी दी. इस परियोजना के तहत प्रधानमंत्री और अन्य प्रमुख हस्तियों के लिए चार हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि सप्त पुरियों में से एक हमारी अवंतिका नगरी इस बात के लिए जानी जाती है कि इसने हर युग में मानवता की स्थापना में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. हमारी सरकार का संकल्प मध्य प्रदेश को देश का नंबर 1 राज्य बनाना है.
मुख्य विकास कार्य:
225.96 करोड़ की लागत से हरीफाटक लालपुल मुल्लापूरा और फोरलेन मार्ग निर्माण
67.69 करोड़ की लागत से उज्जैन बड़नगर बाईपास का निर्माण.
35.65 करोड़ की लागत से तपोभूमि से हामूखेड़ी मार्ग.
13.46 करोड़ की लागत से सदावाल हेलीपैड निर्माण.