उज्जैन: जिले की कायथा तहसील में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 3 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें मक्सी के भाजपा नेता रवि पांडे के दामाद नितेश भारद्वाज (गाजियाबाद निवासी) और 15 वर्षीय भतीजे अटल शर्मा की मौत हो गई. हादसे में रवि पांडे की बेटी वंशिका और बेटा मयंक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि चार दिन बाद रवि पांडे के परिवार में शादी होनी थी. इसी सिलसिले में नितेश भारद्वाज गाजियाबाद से नागदा आए थे.
पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार
जानकारी के मुताबिक, नागदा रेलवे स्टेशन से नितेश को लेने के लिए कार भेजी गई थी. नागदा से मक्सी जाते समय कार उज्जैन और मक्सी के बीच कायथा के समीप अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. पास के खेत में पानी दे रहे किसान ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. किसान ने बताया कि, ''कार से महिला की चीखने की आवाज आ रही थी.'' पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कटर से कार को काटकर सभी को बाहर निकाला.