मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में भीषण हादसा, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, भाजपा नेता के दामाद और भतीजे की मौत - UJJAIN ROAD ACCIDENT

उज्जैन के कायथा में कार पेड़ से टकरा गई. हादसे में दो की मौत हो गई. दोनों भाजपा नेता के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं.

UJJAIN ROAD ACCIDENT
उज्जैन सड़क हादसे में दो की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 9:56 AM IST

Updated : Dec 9, 2024, 10:05 AM IST

उज्जैन: जिले की कायथा तहसील में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात 3 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमें मक्सी के भाजपा नेता रवि पांडे के दामाद नितेश भारद्वाज (गाजियाबाद निवासी) और 15 वर्षीय भतीजे अटल शर्मा की मौत हो गई. हादसे में रवि पांडे की बेटी वंशिका और बेटा मयंक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि चार दिन बाद रवि पांडे के परिवार में शादी होनी थी. इसी सिलसिले में नितेश भारद्वाज गाजियाबाद से नागदा आए थे.

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार
जानकारी के मुताबिक, नागदा रेलवे स्टेशन से नितेश को लेने के लिए कार भेजी गई थी. नागदा से मक्सी जाते समय कार उज्जैन और मक्सी के बीच कायथा के समीप अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. पास के खेत में पानी दे रहे किसान ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. किसान ने बताया कि, ''कार से महिला की चीखने की आवाज आ रही थी.'' पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कटर से कार को काटकर सभी को बाहर निकाला.

उज्जैन जिले के कायथा में सड़क हादसा (ETV Bharat)

हादसे में दो लोगों की मौत, दो घायल
पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नितेश भारद्वाज और अटल शर्मा को मृत घोषित कर दिया. वंशिका और मयंक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. हादसे की जानकारी लगते ही परिजन निजी अस्पताल पहुंचे. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. शाजापुर के भाजपा मीडिया प्रभारी विजय जोशी ने बताया कि, ''सड़क हादसे में भाजपा नेता के दामाद और भतीजे की मौत हुई है. वहीं उनकी बेटी और बेटा घायल हो गए.

कायथा थाने के एएसआई शिवशंकर सकरवार ने बताया कि, ''पुलिस को हादसे की सूचना मिली थी. सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कटर से गाड़ी काटकर सभी लोगों को बाहर निकाला. जिनमें दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो लोग घायल हैं. सभी कार सवार गाजियाबाद से नागदा आए थे. वह मक्सी जा रहे थे, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए.''

Last Updated : Dec 9, 2024, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details