उज्जैन: सीहोर के प्रसिद्ध शिव पुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा रविवार को उज्जैन पहुंचे. उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन किए. इसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने गर्भ गृह में भगवान महाकाल का विधिवत पूजन और पंचामृत से अभिषेक किया. पूजा के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने महाकाल मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर ध्यान लगाया और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया.
पुजारियों ने किया स्वागत
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रदीप मिश्रा का विशेष स्वागत और सम्मान किया गया. समिति के सदस्य राम पुजारी, उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल और चंद्रप्रकाश शर्मा समेत अन्य सदस्यों ने उन्हें सम्मानित किया. इस अवसर पर मंदिर के पुजारी राजेश पुजारी और आकाश पुजारी ने विधिवत पूजा-अर्चना संपन्न कराई.
शाही शब्द हटाना अच्छा फैसला
बाबा महाकाल के दर्शन कर रवाना हो रहे प्रसिद्ध कथावचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने मीडिया से बता की. इस दौरान उन्होंने कहा, '' बाबा महाकाल के शहर में आते रहें और मेरे महाकाल बाबा का दर्शन लाभ लेते रहें.'' वहीं शाही शब्द हाटने के सवाल में उन्होंने जबाव देते हुए कहा, '' शाही शब्द हटना चाहिए. इसके स्थान पर सनातन से जुड़ा नया शब्द प्रयोग में लाना चाहिए.''
सीएम से मिलकर शोक संवेदना की व्यक्त
पंडित प्रदीप मिश्रा बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निवास पर पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के परिजनों से भेंट की और सीएम के पिता के निधन पर संवेदना व्यक्त किया. पंडित प्रदीप मिश्रा उज्जैन मुख्यमंत्री के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने आए थे. वहीं मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की.