उज्जैन: दीपावली त्योहार की तैयारियां और खरीदारी जोरों पर है, लेकिन लोग सामान की खरीदारी लोकल लोगों से नहीं करते हुए ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. ऐसे में छोटे व्यापारी को नुकसान होता है. उसी को देखते हुए उज्जैन-आलोट सांसद अनिल फिरोजिया प्रजापत नगर पहुंचे. प्रजापत नगर में दीपक बनाने वाले शिल्पियों के बीच पहुंचकर सांसद ने स्वयं भी दीपक बनाए और वहां मौजूद लोगों की समस्याएं भी सुनीं.
लोगों से की स्थानीय बाजारों से खरीददारी करने की अपील
वहीं, दीपक बनाने वाले लोगों ने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग बंद हो, जिससे हम लोगों का फायदा होगा. वहीं सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत वोकल फॉर लोकल के तहत लोगों से ऑनलाइन शॉपिंग की जगह लोकल से खरीददारी करने का आह्वान किया. अनिल फिरोजिया ने कहा कि ''ऐसा करके आप सब प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत अभियान में अपना योगदान दें और प्रधानमंत्री मोदीजी का सपना साकार करें. वहीं रेलमंत्री जी से बात करूंगा कि रेल में कुल्हड में चाय शुरू की जाए, ताकि इन छोटे व्यापारियों को फायदा हो. मुझसे यहां ऑनलाइन शॉपिंग को बंद करने की मांग की गई है. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव और पीएम मोदी से ऑनलाइन शॉपिंग को बंद करने का निवेदन करूंगा.''
ये भी पढ़ें: |