मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुम्हारों के घर में अनिल फिरोजिया, बनाने लगे दीपक और कुल्हड, ऑनलाइन शॉपिंग से नाराज - UJJAIN MP VOCAL FOR LOCAL APPEAL

दीवाली से पहले उज्जैन के प्रजापत नगर पहुंचे सांसद अनिल फिरोजिया ने लोगों से की स्थानीय बाजारों से खरीदारी करने की अपील.

ANIL FEROZIA MADE EARTHEN LAMPS
अनिल फिरोजिया ने बनाए दीपक और कुल्हड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 28, 2024, 9:39 AM IST

Updated : Oct 28, 2024, 10:08 AM IST

उज्जैन: दीपावली त्योहार की तैयारियां और खरीदारी जोरों पर है, लेकिन लोग सामान की खरीदारी लोकल लोगों से नहीं करते हुए ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. ऐसे में छोटे व्यापारी को नुकसान होता है. उसी को देखते हुए उज्जैन-आलोट सांसद अनिल फिरोजिया प्रजापत नगर पहुंचे. प्रजापत नगर में दीपक बनाने वाले शिल्पियों के बीच पहुंचकर सांसद ने स्वयं भी दीपक बनाए और वहां मौजूद लोगों की समस्याएं भी सुनीं.

लोगों से की स्थानीय बाजारों से खरीददारी करने की अपील

वहीं, दीपक बनाने वाले लोगों ने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग बंद हो, जिससे हम लोगों का फायदा होगा. वहीं सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत वोकल फॉर लोकल के तहत लोगों से ऑनलाइन शॉपिंग की जगह लोकल से खरीददारी करने का आह्वान किया. अनिल फिरोजिया ने कहा कि ''ऐसा करके आप सब प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत अभियान में अपना योगदान दें और प्रधानमंत्री मोदीजी का सपना साकार करें. वहीं रेलमंत्री जी से बात करूंगा कि रेल में कुल्हड में चाय शुरू की जाए, ताकि इन छोटे व्यापारियों को फायदा हो. मुझसे यहां ऑनलाइन शॉपिंग को बंद करने की मांग की गई है. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री मोहन यादव और पीएम मोदी से ऑनलाइन शॉपिंग को बंद करने का निवेदन करूंगा.''

जानकारी देते हुए उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

ट्रांसजेंडर्स का हुनर काबिलेतारीफ, देखें- कैसे रोजगार की राह बनाकर बने आत्मनिर्भर

घर और इस पौधे के नीचे सही नियम से जलाएं दीपक, नेगेटिव एनर्जी दौड़ कर भागेगी, देवी करेंगी प्रवेश

अनिल फिरोजिया ने बनाए दीपक और कुल्हड़

सांसद फिरोजिया ने संसदीय-क्षेत्र की जनता को कहा कि ''लोकल विक्रेताओं से खरीददारी कर उनके व्यापार एवं लोकल अर्थव्यवस्था को अपना समर्थन दें.'' इस दौरान अनिल फिरोजिया ने वहां चाक के सामने बैठकर मिट्टी के दीपक और कुल्हड़ भी बनाए. साथ ही वहां मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं के निवारण का आश्वासन भी दिया.

Last Updated : Oct 28, 2024, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details