मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गजनी खेड़ी का नाम होगा चामुंडा माता नगरी, मौलाना गांव और जहांगीरपुर को भी मिली नई पहचान - MOHAN YADAV CHANGE PANCHAYATS NAMES

मध्य प्रदेश की 3 पंचायतों के नाम मोहन यादव ने बदल दिए. ऐतिहासिक धरोहर और संस्कृति को मिला नया स्वरूप.

MOHAN YADAV CHANGE PANCHAYATS NAMES
उज्जैन की 3 पंचायतों के नाम बदले (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 7:11 PM IST

उज्जैन:मध्य प्रदेश में रविवार को 3 जगहों के नाम बदल दिए गए. उज्जैन के बड़नगर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने यह बड़ी घोषणा की. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि गजनीखेड़ा का नाम अब चामुंडा माता नगरी होगा. वहीं मौलाना गांव विक्रम नगर के नाम से जाना जाएगा और जहांगीरपुर का नाम जगदीशपुर होगा. मोहन यादव रविवार को बड़नगर के गजनीखेड़ा में सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण करने पहुंचे थे. इसी कार्यक्रम में उन्होंने 3 स्थानों के नाम बदलने का ऐलान किया.

उज्जैन की 3 पंचायतों के नाम बदले

बड़नगर के गजनीखेड़ा में सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण करने पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि "जब बंबई का नाम बदल कर मुंबई हो सकता है, मद्रास का नाम चेन्नई हो सकता है तो गजनी खेड़ा का क्यों नहीं बदला जा सकता. इसे अब चामुंडा माता नगरी के नाम से जाना जाएगा. मौलाना गांव को विक्रम नगर और जहांगीरपुर को जगदीशपुर के नाम से जाना जाएगा."

बड़नगर के गजनीखेड़ा में सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण कार्यक्रम (ETV Bharat)

'ऐतिहासिक धरोहर और संस्कृति को मिला नया स्वरूप'

सीएम मोहन यादवने कहा कि "मध्य प्रदेश में भी सांस्कृतिक धरोहर और गौरव को पुनर्जीवित करने के लिए यह कदम उठाया गया है. धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से चामुंडा माता नगरी का विकास किया जाएगा. नाम केवल शब्द नहीं होते, यह हमारी पहचान और संस्कृति का प्रतीक हैं. इन परिवर्तनों से इन क्षेत्रों को नई दिशा और उन्नति का मार्ग मिलेगा. इसके विस्तार के लिए भी आदेश जारी कर दिए गए हैं. इन बदलावों के लिए मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तुरंत आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं."

बड़नगर के गजनीखेड़ा में सीएम डॉ मोहन यादव (ETV Bharat)

'अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा स्कूल का नाम'

सीएम मोहन यादवने बड़नगर के गजनीखेड़ा में सीएम राइज स्कूल का लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि "बड़नगर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्राथमिक शिक्षा हुई थी ऐसे में यहां नवनिर्मित सीएम राइज स्कूल का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा. उन्होंने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि शिक्षा ही युवाओं के सशक्त और स्वर्णिम भविष्य का स्रोत है. उच्च गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है, जिसके लिए प्रदेश में सीएम राइज स्कूल संचालित किए जा रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details