मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MBBS स्टूडेंट ने गूगल पर सर्च किया सुसाइड का तरीका और दे दी जान, चैटिंग में छिपा है राज - Ujjain MBBS Student Suicide - UJJAIN MBBS STUDENT SUICIDE

इंदौर से एमबीबीएस कर रहे उज्जैन के युवक ने सुसाइड कर लिया. खास बात ये है कि उसने इससे पहले गूगल पर सुसाइड करने के तरीके सर्च किए. वहीं, पैरेट्स का कहना है कि उनका बेटा सुसाइड नहीं कर सकता. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Ujjain MBBS Student Suicide
एमबीबीएस स्टूडेंट की सुसाइड से परिजन सकते में (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 11, 2024, 2:37 PM IST

उज्जैन।एमबीबीएस स्टूडेंट प्रांशुल व्यास (20) द्वारा सुसाइड करने की घटना ने सभी को झकझोर रख दिया है. प्रांशुल की मां पल्लवी व्यास ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए हत्या करार दिया है. उनका कहना है कि उनके बेटे को उसके रूममेट्स द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी दबाव के चलते उसने यह कदम उठाया. प्रांशुल की मां ने पुलिस से दोनों रूममेट्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि प्रांशुल इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज में सेकंड ईयर का छात्र था.

बेटे के सुसाइड के बाद पीड़ित मां ने बयां किया दर्द (ETV BHARAT)

दोस्त से हुई चैटिंग में है सुसाइड का कारण

प्रांशुल के पिता संतोष व्यास देवास रोड स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर हैं, जबकि मां पल्लवी मक्सी रोड स्थित एक स्कूल में शिक्षिका हैं. घटना वाले दिन प्रांशुल की मां और उसकी छोटी बहन चार्वी स्कूल से घर लौटीं. जब चार्वी अपने भाई के कमरे में गई तो उसने प्रांशुल को बेसुध पड़ा देखा. इस मामले में प्रांशुल की एक चैटिंग सामने आई है, जिसमें उसने अपने दोस्त को अपनी परेशानियों के बारे में बताया था. प्रांशुल ने लिखा था "वह अपने रूममेट्स से बहुत परेशान है और मरने की इच्छा होती है".

ALSO READ:

इंदौर में मॉर्निग वॉक पर निकली महिला सूबेदार ने अचानक क्यों कर लिया सुसाइड

रतलाम में अधिकारी ने आत्महत्या का किया प्रयास, शोषण का लगाया आरोप

दोनों रूममेट्स पर लगाए गंभीर आरोप

प्रांशुल ने अपने दोस्त से चैटिंग करते हुए लिखा "मेरे रूममेट्स को गोली मार दो."उसने चैट में डिप्रेशन की बात भी कही थी और बताया था कि वह अपने घर उज्जैन आ गया है, क्योंकि वह मानसिक रूप से और सहन नहीं कर पा रहा है. प्रांशुल की मां ने बताया "उसके रूममेट्स सरल जैन और आदित्य जैन उस पर अपनी धार्मिक मान्यताएं थोपने की कोशिश कर रहे थे. इस वजह से प्रांशुल मानसिक रूप से बहुत परेशान था." बता दें कि प्रांशुल मार्च से इन दोनों छात्रों के साथ किराए के मकान में रह रहा था. इस मामले में उज्जैन नानाखेड़ा के थाना प्रभारी नरेंद्र यादव का कहना है "मामले की गहराई से जांच की जा रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details