उज्जैन :शहर के नानाखेड़ा क्षेत्र में मैक्स हॉस्पिटल में गुरुवार दोपहर को हुए हादसे से हड़कंप मच गया. ऑपरेशन में काम आने वाले उपकरणों को संक्रमित मुक्त रखने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ऑटोक्लेव में ब्लास्ट हो गया, जिससे अस्पताल में कार्यरत दो कर्मचारी झुलस गए. इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची. दोनों घायलों को इंदौर रेफर किया गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल का लाइसेंस 10 दिन के लिए रद्द कर दिया है. इस अवधि में अस्पताल में पहले से भर्ती मरीजों का ही उपचार होगा. नए मरीजों की भर्ती पर रोक लगाई गई है. निर्देश दिए गए हैं कि घायलों का इलाज अस्पताल प्रबंधन कराएगा.
सीएमएचओ ने किया निरीक्षण, लाइसेंस रद्द
उज्जैन सीएमएचओ अशोक पटेल ने कहा, "हमने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. ऑटोक्लेव, जिसमें ऑपरेशन में इस्तेमाल होने वाले औजारों को री-संक्रमण से बचाया जाता है, का ढक्कन अचानक खुल गया. इससे उसमें रखा गर्म पानी कर्मचारियों पर गिर गया और वे झुलस गए. वे गंभीर रूप से झुलसे हैं. समय पर इलाज न मिलने से समस्या बढ़ सकती है, इसलिए उन्हें इंदौर रेफर किया गया है. दोनों को बर्न यूनिट में शिफ्ट करने की सलाह दी गई है. अस्पताल का लाइसेंस 10 दिन के लिए रद्द कर दिया गया है. "