उज्जैन।सांदीपनि आश्रम के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब पीपल का पुराना भारी भरकम पेड़ गिर गया. सुबह के समय काफी श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने जाते हैं. लेकिन कुशल रही कि पेड़ के आसपास घटना के समय कोई मौजूद नहीं था. कार में सवार लोग भी कुछ देर पहले उससे निकलकर जा चुके थे. जैसे ही पेड़ गिरा तो लोगों के चिल्लाने की आवाजें आने लगी. लोगों ने तुरंत कारों के पास जाकर देखा और राहत की सांस ली कि दोनों कारों में कोई मौजूद नहीं था.
नगर निगम की टीम ने पेड़ हटाकर ट्रैफिक चालू कराया
घटना की जानकारी मिलते ही महापौर मुकेश टटवाल सहित पुलिस के जवान और कई लोग मौके पहुंचे. ये हादसा सांदीपनि आश्रम स्थित महाप्रभु जी की बैठक के पास हुआ. नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर पेड़ को हटाने का काम शुरू किया. नगर निगम की टीम ने मंदिर के बाहर व्यस्ततम क्षेत्र में आवागमन सुचारू करवाया. नगर निगम की टीम ने कटर मशीन एवं जेसीबी द्वारा पेड़ हटाया. पेड़ के नीचे दबने दो लक्जरी कारें चकनाचूर हो गईं. जिसने भी ये मंजर देखा वह अंदर तक दहल गया.
ALSO READ: |