उज्जैन।श्री महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी को स्पेशल एंट्री दी जा रही है. लेकिन आम श्रद्धालुओं के लिए 100 फीट की दूरी से दर्शन कराए जा रहे हैं. आम भक्त घंटों लाइन मे लगकर दर्शन कर पाते हैं. महाकाल मंदिर में आम श्रद्धालुओं के लिए पिछले एक साल से गर्भगृह में प्रवेश बंद हैं. गुरुवार शाम महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे सांसद श्रीकांत शिंदे और उनकी पत्नी समेत चार VIP श्रद्धालुओं ने गर्भगृह में प्रवेश किया और भगवान महाकाल के पास बैठकर पूजन-अर्चन किया.
मंदिर समिति ने कहा- मामले की जांच कराएंगे
महाकाल मंदिर के गर्भगृह में वीआईपी एंट्री सीसीटीवी में कैद है. इसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि VIP श्रद्धालुओं को विशेष प्रवेश कैसे मिल गया. इस मामले में महाकाल मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ का कहना है "गर्भगृह में प्रवेश को लेकर कड़ी निगरानी होती है. जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी." मामले के अनुसार महाकाल मंदिर के वायरल वीडियो के अनुसार गुरुवार शाम 5:38 पर महाराष्ट्र के एकनाथ शिंदे के सांसद बेटे श्रीकांत शिंदे, उनकी पत्नी और दो अन्य VIP श्रद्धालु गर्भगृह में प्रवेश करते दिखे.
ये खबरें भी पढ़ें... |