उज्जैन: दो दिवसीय दौरे पर इंदौर आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को 12 ज्योतिर्लिंगों से एक बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाई. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ थल सेना अध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी ने भी भगवान महाकाल के दर पर माथा टेका. इसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए रक्षा मंत्रीराजनाथ सिंहने कहा "बहुत दिनों से बाबा महाकाल के दर्शन करने की इच्छा थी. आज मेरा जीवन धन्य हो गया. उन्होंने बाबा महाकाल से देश की सुरक्षा, शांति व खुशहाली की कामना की है."
बाबा महाकाल के दर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दर्शन के बाद नंदी हॉल में ध्यानमग्न - RAJNATH SINGH MAHAKAL TEMPLE
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को उज्जैन पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए. राजनाथ सिंह ने कहा "आज मैं धन्य हो गया."
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 30, 2024, 4:05 PM IST
|Updated : Dec 30, 2024, 4:54 PM IST
श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी घनश्याम शर्मा व आशीष पुजारी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पूजा संपन्न कराई. इस दौरान संजय पुजारी, दिलीप पुजारी, प्रमोद पुजारी आदि उपस्थित रहे. राजनाथ सिंह ने करीब 20 मिनट तक पूजन पाठ कर भगवान महाकाल का पंचामृत से अभिषेक किया. इसके बाद नदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल का ध्यान लगाया. राजनाथ सिंह करीब 40 मिनट तक महाकालेश्वर मंदिर में रहे. इसके बाद इंदौर के लिए रवाना हो गए.
- बाबा महाकाल की शरण में पहुंचे सिंगर बी प्राक, बोले- मन शांति और ऊर्जा से भर गया
- वरुण धवन 'बेबी जॉन' की स्टार कास्ट ले आ गए बाबा महाकाल मंदिर, मांग लिया वरदान
महाकाल मंदिर के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
राजनाथ सिंह के दौरे के मद्देनजर मंदिर और आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. इस दौरान उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा राजनाथ सिंह का शॉल, स्मृति चिह्न व प्रसाद देकर सम्मान किया गया.सांसद अनिल फिरोजिया, राज्यसभा सदस्य बालयोगी उमेशनाथ जी महाराज, विधायक ऊषा ठाकुर, सभापति नगर पालिक निगम कलावती यादव भी साथ रहे. बता दें कि महाकाल मंदिर में राजनेताओं के साथ ही फिल्मी हस्तियों का लगातार आना-जाना लगा रहता है.