मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकालेश्वर मंदिर के अन्न क्षेत्र में मशीन से आलू छीलने के दौरान महिला की मौत - MAHAKALESHWAR TEMPLE ACCIDENT

उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के अन्न क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया. मशीन पर काम करने के दौरान महिला की मौत हो गई.

Mahakaleshwar temple accident
आलू छीलने की मशीन पर काम करने के दौरान हादसा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 21, 2024, 11:14 AM IST

उज्जैन :महाकालेश्वर मंदिर के अन्न क्षेत्र में आलू छीलने की मशीन पर काम करने के दौरान हादसा होने से हड़कंप मच गया. महिला मशीन पर काम कर रही थी कि अचानक उसकी चुनरी फंस गई. उसके चीखने की आवाज सुनकर काम कर रहे पुरुष व महिलाएं बचाने दौड़े लेकिन महिला रजनी खत्री की हालत गंभीर हो गई. महिला को तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. महिला की मौत के बाद मंदिर के अन्न क्षेत्र में गम का माहौल है.

हादसे के दौरान मशीन में आलू डाल रही थी महिला

हादसे की सूचना पाते ही तहसीलदार और एसडीएम ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. एसडीएम के अनुसार घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी जांचे जाएंगे. बता दें कि महाकालेश्वर मंदिर द्वारा श्रद्धालुओं के लिए संचालित इस अन्न क्षेत्र में सुबह से भोजन बनाने का काम होता है. हादसे के वक्त रजनी खत्री आलू छीलने की मशीन पर काम कर रही थी. अन्न क्षेत्र में और भी महिलाएं-पुरुष काम कर रहे थे. उन्होंने रजनी को बचाने की भरसक कोशिश की लेकन तब तक देर हो चुकी थी.

उज्जैन एसडीएम एलएन गर्ग (ETV BHARAT)
हादसे की सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से होगी जांच (ETV BHARAT)

सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से होगी जांच

हादसे की जानकारी मिलते ही महाकाल मंदिर की सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारी, तहसीलदार और एसडीएम घटनास्थल पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों से पूरी जानकारी ली. इस मामले में एसडीएम एलएन गर्गने बताया "घटना की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. अन्न क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की जाएगी. इसके साथ ही मौके पर मौजूद लोगों के बयान लिए जा रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details